सुकमा 27 मार्च 2023/ अधिकारियों व कर्मचारियों के आवास निर्माण के लिए पटवारी हल्का क्रमांक 55 इंजरम के ग्राम फन्दीगुड़ा में प्रस्तावित शासकीय भूमि खसरा नंबर 447/2 रकबा 5.573 हेक्टेयर में से रकबा 2.023 हेक्टेयर भूमि को न्यायालय भवन एवं न्यायिक अधिकारियों व कर्मचारियों के आवास गृह निर्माण के लिए जिला एवं सत्र न्यायाधीश दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा को आबंटित किया जाना है।
तहसीलदार कोंटा श्री कैलाश कश्यप ने उक्त प्रश्नाधीन शासकीय उक्त भूमि में न्यायालय भवन एवं न्यायिक अधिकारियों व कर्मचारियों के आवास गृह निर्माण के संबंध में किसी प्रकार की आपत्ति होने पर मामले की पेशी की तिथि 6 अप्रैल 2023 की पूर्व संध्या तक स्वयं या अधिवक्ता के माध्यम से कार्यालयीन समय में दावा आपत्ति आमंत्रित किये हैं। वहीं निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त होने वाले दावा आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा।