छत्तीसगढ़

ग्रामीण बेरोजगारों केे लिए निःशुल्क 13 दिवसीय कृषि उद्यमी आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का कराया जा रहा आयोजन

29 मार्च से 10 अप्रैल तक प्रशिक्षण होगी आयोजित    जांजगीर-चांपा 27 मार्च 2023/ भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान जांजगीर में ग्रामीण बीपीएल परिवार के बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध करने के लिए 13 दिवसीय कृषि उद्यमी प्रशिक्षण कार्यक्रम 29 मार्च से 10 अप्रैल तक जिला हॉस्पिटल के आगे जर्वे रोड जांजगीर में स्थित एसबीआई ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित कराया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान रहने एवं भोजन की निःशुल्क व्यवस्था होगी। प्रशिक्षण के लिए आवेदक को जांजगीर-चांपा जिले का निवासी होना चाहिए। जिले के बीपीएल परिवार के सदस्य ही प्रशिक्षण के पात्र होगे। गरीब परिवार के लिए ग्राम सभा की अनुमोदित सूची को मान्य किया जाएगा। आवेदक की आयु 18 वर्ष से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिये। आवेदक को कम से कम पांचवी उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। आवेदक आवेदन के साथ पासपोर्ट साईज के तीन फोटो व एक टिकिट साइज की फोटो और पहचान पत्र के साथ उपस्थित हो सकते है। अधिक जानकारी के लिए एसबीआई आरसेटी का मोबाईल नम्बर  07817296340 पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *