प्रेस विज्ञप्ति/ प्रकाशनार्थ रायपुर , स्थानीय ब्रम्हपुरी पुरानी बस्ती स्थित दत्तात्रेय मंदिर मे 27. नवंबर से जारी दत्तात्रेय जयंति महोत्सव के षष्ठम् दिवस दौपहर सिविल लाइंस महिला मंडल से शोभा जोशी, सुनंदा खानखोजे , चित्रा फड़के, जय श्री केलकर मीना विभूते, वीना केलकर , , राखी नामदेव, द्वारा दत्ता चे भजन “रात्रदिवसा देवा तुमची मूर्ति ध्यानात स्वप्नात आले माईचा गुरुदेव दत्त “, मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे श्याम आएँगे व आज अगंना में अंबा नाचे रे जगदम्बा नाचे रे साथियों द्वारा प्रवाहित भजन गंगा की धारा में डूबकर उपस्थित भक्त गण भाव विभोर होकर झूमने लगे ..,समिति की महिलाओं में भजन गाने की होड़ रही ..कार्यक्रम का संचालन हेमा ताई बर्वे व करुणा मुंदडा द्वारा किया गया, सुबह पं. सुबोध मनोहर पंडे द्वारा दत्त गुरु चरित की महिमा का बखान करते हुए बताया कि दत्त गुरु के स्मरण मात्र से कृपा आनी शुरू हो जाती है ट्रस्ट के अध्यक्ष हरि वल्लभ अग्रवाल व सचिव चेतन दंडवते ने बताया कि संपूर्ण छतीसगढ से दर्शनार्थी मंदिर गुरु पूजन के लिए पहुँच रहे है दिन भर देर रात्रि तक दर्शनार्थियों का ताँता लगा हुआ है पुरानी बस्ती दत्तात्रेय मंदिर में दर्शन पूजन अर्चन करने वालो का गंभीर रोग ठीक होने सहित बीसों वर्षो से संतान रहित दंपति को संतान की भी प्राप्ति हुई है कल सप्तम दिवस 03 दिसंबर को साईं मंदिर वल्लभ नगर समिति द्वारा भजनों की धारा प्रवाहित की जावेगी.. सुबह दत्त गुरु चरित कथा पं. सुबोध मनोहर पंडे द्वारा किया जावेगा, जन्म जयंति उत्सव 04 दिसंबर को होगा जबकि 05 दिसंबर को महा- भंडारा , 06 दिसम्बर को गोपाल काला उत्सव आयोजित है।
हरि वल्लभ अग्रवाल, अध्यक्ष



