धमतरी, 22 जुलाई 2025/sns/- कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा ने आज कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर शासन की प्राथमिक योजनाओं व कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की गहन समीक्षा की। उन्होंने कहा कि अधिकारी सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन सर्वोच्च प्राथमिकता से करें और अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहते हुए गंभीरता एवं संवेदनशीलता से कार्य करें।
उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि शासकीय सेवकों को कार्यालयीन समय का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा। निर्धारित समय में कार्यालय में उपस्थित नहीं रहने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को कार्य समय में ईमानदारी व तत्परता से कार्य संपादन के निर्देश दिए।
बैठक में प्रधानमंत्री सूर्य घरः मुफ्त बिजली योजना की प्रगति की भी समीक्षा की गई। कार्यपालन अभियंता (विद्युत) से योजना की अद्यतन जानकारी लेते हुए कलेक्टर ने कहा कि निजी हाउसिंग सोसायटियों से संपर्क कर योजना के प्रति जागरूकता बढ़ाई जाए तथा अधिकाधिक शिविर आयोजित किए जाएं।
’उन्होंने कहा कि यह योजना छत्तीसगढ़ में ऊर्जा क्रांति का प्रतीक बनकर उभर रही है। राज्य सरकार की अतिरिक्त सहायता से उपभोक्ताओं को डबल सब्सिडी का लाभ मिल रहा है, जिससे सोलर पैनल लगवाना अब अधिक सुलभ और किफायती हो गया है। अतः इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमति रीता यादव सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने यह भी निर्देश दिए कि कोई भी शासकीय क्रय या कार्य वित्तीय नियमों के अंतर्गत ही संपादित किया जाए। उन्होंने जेम पोर्टल के माध्यम से खरीदी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।’ आगामी 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित करने की योजना के तहत संबंधित विभागों को समय पर नामांकन भेजने के निर्देश भी दिए गए। उन्होंने पशु चिकित्सा, उद्यानिकी, स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग को अपने क्रियाकलापों की भी जानकारी ली।