धमतरी, 22 जुलाई 2025/sns/- कौशल विकास विभाग द्वारा राज्य में ‘‘कौशल तिहार-2025‘‘ का आयोजन कौशल प्रतियोगिता के माध्यम से कौशल प्रशिक्षित एवं प्रशिक्षणरत युवाओं को प्रोत्साहित करने एवं उनके कौशल के प्रदर्शन पर क्रेद्रित है। कौशल उत्सव का उद्देश्य युवाओं में कौशल के प्रति जागरूकता लाना एवं विजेताओं को इंडिया स्किल्स 2025 के क्षेत्रीय एवं राष्ट्रीय प्रतियोगताओं के लिए तैयार करना, जो संभवतः वर्ल्ड स्किल्स 2026 में देश का प्रतिनिधत्व करेंगें।
प्रतियोगिता का आयोजन जिला स्तर पर 28 एवं 30 जुलाई 2025 को जिला परियोजना आजीविका महाविद्यालय धमतरी में आयोजित किया जावेगा जिसमें विश्व कौशल प्रतियोगिता, शंघाई 2026 के लिए निर्धारित स्किल्स सेट एवं जॉब रोज के आधार पर राज्य में कौशल प्रतियोगिता के निम्नानुसार व उसके अंतर्गत कोर्स 1. आटोमोटिव टेक्नालॉजी- लाईट मोटर व्हीकल ड्राईवर लेवल तीन 2. ब्रिकलेयिंग- अस्टिंट मेशन, मेशन जनरल 3. इलेक्ट्रीकल इंस्टालेशन – असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन 4. हेल्थ एंड सोसल केयर-होम हेल्थ एड 5. प्लबिंग एंड हीटिंग-जल वितरण संचालक 6. फील्ड टेक्निशियन -इलेक्ट्रॉनिक्स – एफ टी सी पी में ट्रेडवार युवाओं का कौशल प्रतियोगिता आयोजन किया जाना है।
प्रत्येक ट्रेड में दो श्रेणियां होगी जिसमें 22 वर्ष से कम आयु वर्ग व 22 से अधिक एवं 45 वर्ष से कम आयु वर्ष से कम आयु वर्ग के जो वर्ष 2023-24, 2024-25 एवं 2025-26 में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना एवं प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में प्रशिक्षित एवं प्रशिक्षणरत युवा भाग ले सकते हैं। प्रत्येक ट्रेड के दोनों श्रेणियों में प्रथम द्वितीय में चयनित प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदाय किया जावेगा तथा जिले के चयनित प्रथम एवं द्वितीय प्रतिभागी को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता राज्य कार्यालय रायपुर में आयोजित किया जावेगा।
उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी सीएसएसडीए की वेबसाईट https://cssda.cg.nic.in/Global/KaushalTiharEntryForm.aspx पर ऑनलाइन पंजीयन स्वंय अथवा जिले के पंजीकृत वीटीपी संस्थाओं के माध्यम से पंजीयन कर सकते है। उक्त संबंध में अधिक जानकारी हेतु 99933-50362, 94060-24522, 97701-90208 पर संपर्क कर सकते हैं।