धमतरी, 01 जुलाई 2025/sns/- धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत आज धमतरी के ग्राम मथुराडीह और नगरी के ग्राम भोथापारा में संतृप्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। मथुराडीह में आयोजित शिविर में ग्रामीणों को जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज मौके पर वितरित किए गए। साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और दवाओं का वितरण भी किया गया। कृषि, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा और श्रम विभाग द्वारा भी स्टॉल लगाए गए, जहाँ पर लोगों को योजनाओं के बारे में बताया गया और आवेदन फॉर्म भरवाए गए। ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच के साथ साथ स्वास्थ्य अमले ने विभिन्न बीमारियों एवं निदान व रोकथाम के बारे में बताया गया। शिविर में जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों को प्रेरित किया कि वे शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लें और अपने जीवन स्तर को बेहतर बनाएं।
नगरी के ग्राम भोथापारा में आयोजित शिविर में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 1 हितग्राही का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। साथ ही प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 10 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारीगण एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे, जिन्होंने ग्रामीणों को योजनाओं के लाभ, पात्रता एवं आवेदन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। इस शिविर के माध्यम से शासन की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने की दिशा में एक सकारात्मक पहल की गई है।