धमतरी, 01 जुलाई 2025/sns/- मानसून के दस्तक देते ही समूचे प्रदेश सहित जिले में खेती-किसानी के काम शुरू हो गये है, खेती-किसानी के काम में किसानों को खाद-बीज की दिक्कत न आये। इसके लिए संबंधित अधिकारी सोसायटियों में खाद-बीज की पर्याप्त उपलधता सुनिश्चित करें। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा की साप्ताहिक बैठक में अधिकारियों को दिये। इसके साथ ही उन्होंने जिले में ऑयल पॉम, औषधि पौधों, मिलेट्स, नारियल की खेती के लिए सभी विकासखंडों के बड़े किसानों को चिन्हांकित कर उन्हें प्रोत्साहित करने कहा। कलेक्टर ने इसके लिए विकासखंड स्तर पर आरईओ को सभी फसलों के लिए 50-50 एकड़ क्षेत्र के लिए प्रकरण तैयार करने कहा। कार्य में प्रगति नहीं लाने वाले आरईओ के विरूद्ध कार्यवाही करने की बात कही। कलेक्टर ने डेयरी रिसर्च सेंटर हेतु प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिये। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती रोमा श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर श्रीमती रीता यादव सहित जिला स्तरीय अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि आगामी दिनों में जिले में वृहद वृक्षारोपण अभियान संचालित किया जाना है। अधिकारी वृक्षारोपण हेतु ऐसे स्थानों का चयन करें, जहां बांउड्रीवाल या फैंसिंग हो, ताकि पौधों की सुरक्षा हो और वे जीवित रह सके। इसके साथ ही गतवर्ष जिन विभागों द्वारा जिन-जिन स्थानों पर वृक्षारोपण किया गया था, वहां ऐसे पौधों जो मर गये है, उनके स्थान पर नये पौधे लगायें, जिससे शत-प्रतिशत पौधे जीवित हो सके। कलेक्टर श्री मिश्रा ने जिले के सभी विभागों को एक सप्ताह के भीतर वृक्षारोपण हेतु स्थल का चयन एवं सूची उपलब्ध कराने कहा। उन्होंने किसान पंजीयन की जानकारी ली और पंजीयन कार्य में तेजी लाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में किसानों से जुड़ी सभी गतिविधियों से लेकर धान खरीदी तक के लिए इस पोर्टल के डेटा का उपयोग किए जाने की संभावना है। पोर्टल में किसानों की जानकारियां सही-सही एंट्री की जाए, ताकि बाद में किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। कलेक्टर श्री मिश्रा ने वैक्सीनेशन और एआई कार्य में पशु सखियों को संलग्न करने कहा। साथ ही उन्होंने जिले के ऐसे गांव जहां पशुओ की संख्या अधिक है, उन गांवों में पशु सखियां को जिम्मेदारी देने कहा। कलेक्टर ने कहा कि बैंक अधिकारी पशुपालन विभाग द्वारा भेजे गये केसीसी के प्रकरणों को बेवजह निरस्त न करें। कलेक्टर ने छाती गांव में गंगरेल फ्रेश के नाम से दुकान शुरू करने के लिए अधिकारियों को सभी तैयारियां सुनिश्चित करने कहा। श्री मिश्रा ने पीएम पोर्टल, जनदर्शन पोर्टल, जनशिकायत निवारण पोर्टल सहित कलेक्टर जनदर्शन में मिले सभी आवेदनों पर तेजी से कार्रवाई करते हुए उनका निराकरण करने के निर्देश दिए।