धमतरी, 01 जुलाई 2025/sns/- कक्षा दसवीं तथा बारहवी मे जिले में खराब रिजल्ट देने वाले स्कूलों के प्राचार्यों की आज कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा ने सख्त क्लास लगाई। कलेक्टर ने इन प्राचार्यों से रिजल्ट खराब आने का कारण पूछा। उन्होंने खराब रिजल्ट देने वाले हाई स्कूल के 14 और हायर सेकेण्डरी स्कूल के 15 प्राचार्यों के विरूद्ध वेतन वृद्धि रोकने और 30 प्रतिशत से कम रिजल्ट देने वाले प्राचार्यां को निलंबित करने के लिए प्रस्ताव बनाकर संचालक, स्कूल शिक्षा को भेजने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कलेटर ने चालू शिक्षण सत्र में होने वाली तिमाह और छमाही परीक्षाओं में स्कूलों का रिजल्ट सुधारने की सख्त हिदायत दी। उन्होंने यह भी चेताया कि तिमाह और छमाही परीक्षा में भी रिजल्ट खराब आने पर प्राचार्यों के विरूद्ध निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने बच्चों की नियमित उपस्थिति के लिए पालकों के साथ बैठक करने और शाला प्रबंधन समिति की नियमित बैठक करने को भी कहा। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री जगदल्ले और डीएमसी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थियो के बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने इसके लिए बच्चों की अतिरिक्त कक्षाएं लगाने, प्रश्न बैंक तैयार करने और मासिक परीक्षा लेने और परीक्षा परिणामों का सतत् मूल्यांकन करने कहा। कलेक्टर श्री मिश्रा ने निर्देशित किया कि मिशन उत्कर्ष में दिये गये कैलेण्डर, पाठ्यक्रम, समयसारिणी अनुसार बच्चों की मासिक तैयारी करायें। उन्होंने कहा कि जब स्कूलों का निरीक्षण किया जायेगा, तब स्कूल मे मासिक परीक्षा, प़ढ़ाये गये पाठ्यक्रम, बच्चों द्वारा दी गयी परीक्षा और रिजल्ट की जांच की जायेगी, लापरवाही पाये जाने पर संबंधित संस्था के प्राचार्य पर कार्यवाही करने की बात कही।