छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने भोपालपटनम ब्लाक के अंतिम छोर तारलागुडा सहित विभिन्न क्षेत्रों का किया सघन भ्रमण

विकास कार्यो में तेजी लाने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश बीजापुर, मार्च 2023- कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने भोपालपटनम ब्लाक के तारलागुडा, कोत्तूर सहित विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया। जिसमें तारलागुडा स्थित पोटाकेबिन के नया आयरन रिमूवलप्लांट का अवलोकन किया। पूर्व में बच्चों कोे आयरनयुक्त पानी मिलने की जानकारी हुई जिस पर त्वरित निर्देश देते हुए सोलर रिमूवल प्लांट लगाया गया है। जिसमें अब आयरन युक्त पानी से निजात मिली यह प्लांट बिना विद्युत के भी कार्य करता है। इस पोटाकेबिन में 400 बच्चे अध्ययनरत है कलेक्टर श्री कटारा ने निरीक्षण के दौरान बताया कि स्कूल भवनों में लगातार सुधार आया है। स्ट्रीट लाईट लगी है जल जीवन मिशन के अंतर्गत लोगों को शुद्ध पेयजल मिल रहा है।  कलेक्टर ने  तारलागुड़ा स्थित डेम से प्रभावित क्षेत्रों का अवलोकन किया इसके अलावा महात्मा गांधी रूलर इंडस्ट्रीयल पार्क के निर्माण कार्यो का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। प्राथमिक स्वास्थ्य एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र तारलागुड़ा में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए एवं दवाईयों की उपलब्धता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, डॉक्टरों की उपस्थिति सहित विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया अस्पताल में डेंगू की एक मरीज भर्ती होने की जानकारी मिलने पर डेंगू का संक्रमण न फैले इसे गंभीरतापूर्वक ध्यान देने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू, एसडीएम भोपालपटनम श्री नारायण गवेल, सीईओ जनपद पंचायत श्री एसवी गौतम सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

लेखापाल के पद पर नियुक्ति हेतु 31 मार्च 2023 को वॉकइन इंटरव्यू आयोजित
बीजापुर, मार्च 2023- बीजापुर स्थित सी-मार्ट में 31 मार्च 2023 को वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है। जो जिले में इन्द्रावती फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के अधीन कार्य करेंगे। लेखापाल में भर्ती हेतु कॉमर्स स्नातक एवं पीजीडीसीए कम्प्यूटर शैक्षणिक योग्यता रखा गया है। इसके संबंध में विस्तृत जानकारी हेतु मोबाईल नम्बर 6260368612 अथवा 9305088094 पर संपर्क किया जा सकता है।

टीबी मुक्त बीजापुर के लिए जनजागरूकता रैली
बीजापुर 24 मार्च 2023- जिला बीजापुर आज विश्व क्षय दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्री राजेंद्र कुमार कटारा के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा टीबी मुक्त बीजापुर के संकल्प को पूरा करने के लिए समस्त ब्लॉक मितानिनओं के द्वारा शहर में टीबी मुक्त रैली का आयोजन किया गया था I जिसकी शुरुआत मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय रामटेके एवं डीटीओ डॉ राजेंद्र राय के द्वारा हरी झंडी दिखाकर की गई I इस रैली का मुख्य उद्देश्य जन समुदाय में टीबी संक्रमण को समाप्त करना एवं लोगों में जागरूकता का सकारात्मक संदेश देना है। साथ ही समस्त मितानिन दीदियों के साथ टीबी के प्रति जानकारी हेतु एक बैठक भी रखी गई । इस कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम समन्वयक श्री मनीष साहू], पिरामल स्वास्थ्य से भरत साहू जिला कार्यक्रम समन्वयक, श्री सिकंदर माली, जुबेर आलम, एकम फाउंडेशन से कु0 लेखिका साहू, दी यूनियन से अमित कुंडू, नरसिंह रत्नाकर, रमाकांत पुनेठा, मनकुराम कोवासी सहित समस्त  NTEP स्टाफ उपस्थित रहे।

सभी चयन परीक्षाओं के लिए बेहतर तैयारी कराए ताकि अधिक से अधिक बच्चे सफल हो सके – कलेक्टरकलेक्टर ने ली आश्रम-छात्रावासों के अधीक्षकों की समीक्षा बैठक
बीजापुर, मार्च 2023- कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आश्रम-छात्रावासों के अधीक्षकों का समीक्षा बैठक लेकर संस्था का संचालन सुव्यवस्थित रूप से करने छात्राओं के रहने, भोजन, खान-पान, शिक्षा सहित बुनियादि सुविधाओं का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। स्थानीय निगरानी समिति की बैठक में पालकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने, प्रत्येक सप्ताह नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच कराने छात्रावासों और आश्रमों का बेहतर संचालन के लिए अधीक्षकों से सुझाव भी पूछे सभी प्रकार के प्रवेश एवं चयन परीक्षाओं की तैयारी कराने पुराने वर्षों के प्रश्न पत्रों का भी हल कराने सहित समुचित मार्गदर्शन देवे ताकि बच्चे ज्यादा से ज्यादा सफलता हासिल कर बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सके। पूर्व में चयनित एवं सफल बच्चे जो नवोदय में पढ़ चुके है उनसे उनका अनुभव साझा करते हुऐ बच्चों को प्रोत्साहन भी कराने के निर्देश दिए एवं हर तीन महीने में पालकों का सम्मेलन करने सहित बच्चों के सर्वागीण विकास हेतु अन्य गतिविधियों का भी आयोजन करें ताकि बच्चे अपने मनपसंद विधा में आगे बढ़ सके। बैठक में डीईओ श्री बलिराम बघेल सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री के एस मशराम सहित अधिकारी-कर्मचारी एवं अधीक्षकगण उपस्थित थे।

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुटरू गुणवत्ता जांच में राष्ट्रीय स्तर पर हासिल किया द्वितीय स्थान मिला NQAS प्रमाण पत्र
बीजापुर 24 मार्च 2023- कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा द्वारा बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। जिसका सकारात्मक परिणाम निकलकर सामने आ रहा है। मरीजों के उपचार देखभाल सहित विभिन्न रोगों के प्रति जागरूकता का कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग के टीम द्वारा बखूबी निभाया जा रहा है। इसी क्रम में भैरमगढ़ ब्लाक के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुटरू ने अपना परचम लहराते हुऐ राष्ट्रीय गुणवत्ता जांच सर्टिफिकेट NQAS  में  द्वितीय स्थान प्राप्त किया। ज्ञात हो कि यह सर्टिफिकेट राष्ट्रीय टीम द्वारा 20 एवं 21 जनवरी को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुटरू में प्रसव कक्ष आईपीडी, ओपीडी सहित समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों एवं प्रयोगशाला के भ्रमण व निरीक्षण के पश्चात गुणवत्ता जांच के पश्चात NQAS राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुटरू को द्वितीय स्थान मिलने पर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने पूरी टीम को बधाई दी। वहीं सीएमओ डॉ. अजय रामटेके ने भी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुटरू के सभी टीम को बधाई दी।

20 क्विंटल धान खरीदी की घोषणा सुनकर बीजापुर के किसानों में उत्साह का मौहाल
अब पूरा धान बेचने से अतिरिक्त आमदनी में होगा इजाफा -राधास्वामी कोड़ियाम

बीजापुर, मार्च 2023- मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा 15 से बढ़ाकर प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदी की घोषणा से जिले के किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई। बीजापुर जैसे सुदूर क्षेत्रों में किसान कड़ी मेहनत कर कृषि का कार्य करते है। लगातार राज्य शासन द्वारा किसान हित के निर्णय से किसान खुशहाल नजर आ रहे है। कृषि को बढ़ावा देने के शासन की योजनाओं से किसानो ने भरपूर लाभ उठाया और अपनी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ किया। ऐसे में एक बहुत बड़ी घोषणा मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा की गई जिससे कि अब 15 के बजाय 20 क्विंटल धान की खरीदी छतीसगढ़ सरकार करेगी। यह सुनकर किसानो ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करना शुरू कर दिया है। ऐसे ही उसूर ब्लाक के किसान राधास्वामी कोड़ियाम ने बताया अपने खाता पर पूरा धान बेचने के बाद भी धान बच जाता था 15 क्विंटल की सीमा निर्धारित थी जबकि उनके खेत मे अधिक धान का उत्पादन होता है। अब मुख्यमंत्री जी द्वारा 20 क्विंटल धान खरीदने पर सभी धान आसानी से बेच सकूंगा। किसान राधस्वामी के पास उनकी पत्त्नी और बेटे सहित लगभग 25 एकड़ कृषि भूमी है। तालाब से पर्याप्त सिंचाई कर हर साल अच्छी उत्पान हो रहा है। इसी तरह तुमनार निवासी किसान राजू तेलम ने बताया कि मुख्यमंत्री ने हम किसानों के बारे में सोचा और लगातार हमारे हित मे फैसला ले रहे है। जिसका हम सदैव आभारी रहेंगे जिले के अलग-अलग जगहों से किसानो ने अपनी-अपनी खुशी जाहिर कि जिसमें भोपालपटनम ब्लाक के संगमपल्ली के किसान वासम चंन्द्रैया, नैमेड़ के हीरालाल, मांझीपारा बीजापुर के किसान सोनसाय सहित धनोरा के किसान सुमन खेस ने भी मुख्यमंत्री जी के ऐतिहासिक निर्णय के लिए उन्हे साधुवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *