छत्तीसगढ़

सुशासन तिहार मनरेगा जॉब कार्ड के लिए किया आवेदन, मिला त्वरित लाभ

मुंगेली, 04 मई 2025/sns/- मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशानुसार जिले में जनसमस्याओं के त्वरित समाधान की दिशा में उल्लेखनीय कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार सुशासन तिहार के तहत प्राप्त आवेदनों का तत्काल निराकरण कर आमजन को लाभांवित किया जा रहा है। इसी क्रम में ग्राम जुनवानी निवासी श्री अभिषेक लोधी ने सुशासन तिहार के दौरान मनरेगा जॉब कार्ड बनवाने के लिए आवेदन दिया था। विभागीय अधिकारियों ने तत्परता दिखाते हुए उनका जॉब कार्ड शीघ्रता से तैयार किया और ग्राम पंचायत के सरपंच एवं सचिव द्वारा इसे उनके निवास पर पहुंचकर सौंपा गया।
इसी प्रकार ग्राम भखुरीडीह के श्री मोतीलाल भास्कर ने भी मनरेगा जॉब कार्ड हेतु आवेदन किया था, जिसे प्राथमिकता से निराकृत करते हुए उन्हें भी जॉब कार्ड प्रदान किया गया। दोनों लाभार्थियों ने शासन की संवेदनशीलता, पारदर्शिता और त्वरित सेवा-प्रदाय व्यवस्था के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय एवं जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया है। गौरतलब है कि कलेक्टर के निर्देशन में सुशासन तिहार के तहत प्राप्त आवेदनों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निराकरण कर आवेदकों को जानकारी दी जा रही है। इससे आम नागरिकों में शासन के प्रति विश्वास और संतोष की भावना सुदृढ़ हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *