छत्तीसगढ़

नेशनल लोक अदालत 13 अगस्त को

मुंगेली, अगस्त 2022// राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा इस वर्ष का तृतीय नेशनल लोक अदालत का आयोजन 13 अगस्त को किया जा रहा है। मुंगेली जिले में जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री अरविंद कुमार सिन्हा, समस्त न्यायाधीश एवं अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष तथा सदस्यों की उपस्थिति में सुबह 10.30 बजे दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया जाएगा। नेशनल लोक अदालत के माध्यम से न्यायालयों में लंबित क्षमनीय अपराध के प्रकरण, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, 138 एन.आई.ए. के अंतर्गत चेक बाउंस का प्रकरण, धारा 125 द.प्र. सं. तथा मेट्रोमोनियल डिस्पूट के अलावा जलकर, संपत्तिकर, राजस्व संबंधी प्रकरण, ट्रैफिक चालन, भाडा नियंत्रण, आबकारी से संबंधित प्रकरण एवं बैंक, विद्युत संबंधी प्री-लिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण आपसी राजीनामा के आधार पर निराकृत किया जाएगा। जिला विधिक प्राधिकरण के सचिव श्री मयंक सोनी ने बताया कि वर्तमान में जिला न्यायालय में लंबित प्रकरण एवं बैंक व विद्युत विभाग तथा नगर पालिका व अन्य से प्राप्त प्री-लिटिगेशन प्रकरण 8 हजार 10 एवं राजस्व न्यायालय से संबंधित प्रकरणों का निराकरण भी नेशनल लोक अदालत में आपसी राजीनामा के आधार पर किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुंगेली द्वारा नेशनल लोक अदालत के लिए जिला न्यायालय में 05 खण्डपीठ एवं 01 खण्डपीठ व्यवहार न्यायालय लोरमी तथा राजस्व प्रकरणों के निराकरण हेतु 07 खण्डपीठ मुंगेली, लोरमी, लालपुर व पथरिया के लिए गठित किया गया है। उन्होने बताया कि कल 13 अगस्त को आयोजित नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों का आपसी राजीनामा के आधार पर किया जाएगा। उन्होने कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुए नेशनल लोक अदालत का लाभ लेने के लिए कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *