छत्तीसगढ़

किशोर-किशोरी सशक्तिकरण बाल सुरक्षा एवं बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान के तहत जिला स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न


राजनांदगांव, 11 सितम्बर 2025/sns/- कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के मार्गदर्शन में आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में बाल विवाह मुक्त अभियान छत्तीसगढ़ के तहत जिला स्तरीय चयनित ग्राम पंचायत एवं चयनित अधिकारियों-कर्मचारियों का एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। सीईओ जिला पंचायत ने कार्यशाला में पंचायतों के सरपंच, सचिव, सुपरवाइजर एवं अन्य सभी को बाल विवाह को रोकने के लिए प्रेरित किया और गांव में जाकर लोगों को प्रेरित करने कहा। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे जल संरक्षण एवं स्वच्छता के कार्यों में सक्रिय योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने उपस्थित सभी को बाल विवाह रोकथाम की शपथ दिलाई।
राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री शशांक शर्मा ने किशोर सशक्तिकरण, लैगिंक समानता, किशोर स्वास्थ्य, शिक्षा विषय को विस्तृत रूप से समझाया। साथ ही बाल विवाह की रोकथाम को किस प्रकार जनस्तर तक पहुंचना है इसके संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। ग्राम पंचायत विकास योजना में किशोर-किशोरी सशक्तिकरण, बाल सुरक्षा, बाल विवाह जैसे विषयों को एजेंडा के रूप में रखने के लिए प्लान बनाना सिखाया गया एवं प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुतिकरण दिया गया। जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी दीपा शाह और जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री सीके लाड़े द्वारा बाल विवाह मुक्त अभियान को बढ़ावा देने पंचायत स्त्री बाल प्रतिषेध समिति में सक्रिय योगदान देने प्रतिनिधियों को समझाया गया। साथ ही महिला में बाल विकास विभाग द्वारा किए जा रहे कार्य बाल विवाह मुक्त अभियान एवं बाल संरक्षण अभियान जैसे विभिन्न विषयों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी से लाभान्वित किया गया। कार्यशाला में चयनित 15 पंचायत के सरपंच, सचिव, महिला एवं बाल विकास विभाग से सुपरवाइजर, डीसीपी, सीडीपीओ एवं युवोदय स्वयंसेवक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *