छत्तीसगढ़

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में जीवन दीप समिति के लिए सदस्यों का किया गया मनोनयन


राजनांदगांव, 11 सितम्बर 2025/sns/- उप मुख्यमंत्री तथा गृह एवं जेल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विज्ञान और प्रौद्योगिक विभाग व जिले के प्रभारी मंत्री श्री विजय शर्मा के अनुमोदन उपरांत राजनांदगांव जिला अंतर्गत संचालित स्वास्थ्य संस्थाओं में जीवनदीप समिति के साधारण सभा के लिए गणमान्यजनों को सदस्य के रूप में मनोनित किया गया है। राजनांदगांव विकासखंड अंतर्गत संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुरगी के जीवनदीप समिति के लिए श्री पिताम्बर कतलाम, तेजप्रताप सिन्हा, श्री परदेशी साहू, जनदप सदस्य श्रीमती हर्षी चन्द्राकर एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुकुलदैहान के जीवन दीपसमिति के लिए श्री विश्वनाथ देवांगन, श्री टिकम साहू, श्री गोविन्द वर्मा, जनपद सदस्य श्री राजेन्द्र ठाकुर तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मनगटा के जीवनदीप समिति के लिए श्री अशोक साहू, श्रीमती महेश्वरी साहू, श्री दुर्जन देवांगन, जनपद सदस्य श्रीमती मंजू चंदेल और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डुमरडीहकला के जीवनदीप समिति के लिए श्री विक्की वर्मा, श्री दिनेश ठाकुर, श्री होश कुमार साहू, जनपद सदस्य श्रीमती ललिता साहू को सदस्य मनोनित किया गया है। डोंगरगांव विकासखंड अंतर्गत संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र करमतरा के जीवनदीप समिति के लिए श्री त्रिलोक चंद साहू, पुष्पेन्द्र कुमार साहू, नरेन्द्र भावे एवं जनपद सदस्य श्री टुमन लाल साहू, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अर्जुनी के जीवनदीप समिति के लिए श्री दिनेश कुमार साहू, श्री दुर्गेश कुमार सिन्हा, श्री विजय जैन एवं जनपद सदस्य श्री उमेश कुमार साहू, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खुज्जी के जीवनदीप समिति के लिए श्री श्री राधेश्याम कमरिया, श्री मिथलेश साहू, श्रीमती यशोदा राजपूत एवं जनपद सदस्य श्रीमती गैंदाबाई साहू, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र टप्प के जीवनदीप समिति के लिए श्री राजू ढीमर, श्री मोरध्वज चन्द्रवंशी, श्री शुकदेव सिन्हा एवं जनपद सदस्य श्री क्रांति सुकचंद चन्द्रवंशी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आसरा के जीवनदीप समिति के लिए श्री खेमन साहू, श्री मेहश कुंभकार, श्री रामदीन जगने एवं जनपद सदस्य श्री विवेक मण्डावी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बारगांव चारभांठा के जीवनदीप समिति के लिए श्री खेदूराम मसिया, श्री ईश्वर साहू, श्री यदू राम नायक एवं जनपद सदस्य श्रीमती गैंदाबाई साहू, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तुमड़ीबोड़ के जीवनदीप समिति के लिए श्री टीकम पटेल, डॉ. डिलेश्वर वर्मा, श्री गिरिश वैष्णव एवं जनपद सदस्य श्रीमती जया साहू को सदस्य मनोनित किया गया है।
डोंगरगढ़ विकासखंड अंतर्गत आने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुसमी के जीवनदीप समिति के लिए श्री अनिल पैकरा, श्री दिलीप साहू, श्री मुरली गेडाम एवं जनपद सदस्य श्रीमती रामेश्वरी एवन वर्मा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुसराकला के जीवनदीप समिति के लिए श्री लोकेन्द्र वैष्णव, श्री विनोद वैष्णव, श्री टुम्मन वर्मा एवं जनपद सदस्य श्रीमती सीमा ओमप्रकाश साहू, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुरमुन्दा के जीवनदीप समिति के लिए श्री ईरशाद भाई, श्री फणेश्वर कदम, श्री मूलचंद साहू एवं जनपद सदस्य श्री उमेश साहू, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाल बहादुर नगर के जीवनदीप समिति के लिए श्री अवधराम साहू, श्री मृगलाल साहू, श्री राजकुमार ताम्रकार, जनपद सदस्य श्री रेश्मा कंवर एवं पार्षद श्री रामजी साहू, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामाटोला के जीवनदीप समिति के लिए श्री देवेन्द्र नंदेश्वर, श्री टोकाराम बाघमारे, श्री जगदीश देवांगन एवं जनपद सदस्य श्री सुरेश वर्मा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहला के जीवनदीप समिति के लिए श्री नामदेव साहू, श्री सतीश वर्मा, श्री तेजराम छेदैया एवं जनपद सदस्य श्री हीराराम वर्मा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चारभांठा के जीवनदीप समिति के लिए श्री गिरवर साहू, श्री अरूण पंचभाई, श्री ढालचंद मेश्राम एवं जनपद सदस्य श्री अशोक नेताम को सदस्य मनोनित किया गया है। छुरिया विकासखंड अंतर्गत आने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चिचोला के जीवनदीप समिति के लिए श्री खेदूराम सिन्हा, श्री सोहन कुंजाम, श्री श्यामसुन्दर साहू एवं जनपद सदस्य श्रीमती चुनीया बाई, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोभा के जीवनदीप समिति के लिए श्री देवदास साहू, श्री मयाराम साहू, श्री लेखराम निर्मलकर एवं जनपद सदस्य श्रीमती राधिका चन्द्रवंशी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुमरदा के जीवनदीप समिति के लिए श्री सुन्दर साहू, श्री कंसु यादव, श्री एस कुमार सेन एवं जनपद सदस्य श्रीमती लक्ष्मी बाई मण्डावी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उमरवाही के जीवनदीप समिति के लिए श्री चंदु पटेल, श्री अनंत तिवारी, श्री ईश्वर निर्मलकर एवं जनपद सदस्य श्रीमती हरिला कौशल चन्द्रवंशी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गैंदाटोला के जीवनदीप समिति के लिए श्रीमती रीना कोचे, श्री मनोहर साहू, श्री राम कुमार साहू एवं जनपद सदस्य श्रीमती हेमीन साहू, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बुचाटोला के जीवनदीप समिति के लिए श्रीमती थाम बाई चन्द्रवंशी, श्री राजेश शुक्ला, श्री जानू राम साहू एवं जनपद सदस्य श्री प्रशांत ठाकुर को सदस्य मनोनित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *