मुख्यमंत्री ने ‘‘सुशासन तिहार‘‘ पर आधारित विशेषांक का किया विमोचन
रायपुर, 20 जून 2025/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने बीते कल, 19 जून को, अपने रायपुर स्थित निवास कार्यालय में राज्य सरकार के महत्वपूर्ण अभियान ‘‘सुशासन तिहार‘‘ पर आधारित एक विशेषांक का विमोचन किया। इस विशेषांक का प्रकाशन दैनिक समाचार पत्र लोकदेश द्वारा किया गया है।
मुख्यमंत्री श्री साय ने सरकार के कार्यों को उल्लेखित उक्त पत्रिका के प्रकाशन पर लोकदेश समाचार पत्र के समूह को बधाई दी। इस अवसर पर दैनिक लोकदेश के प्रधान संपादक श्री तेजभान पाल, स्थानीय संपादक श्री के.के. द्विवेदी, समाचार संपादक श्री विजय शंकर द्विवेदी तथा श्री रत्नाकर त्रिपाठी, श्री योगेश मिश्रा आदि उपस्थित थे।
