मुंगेली, 04 मई 2025/sns/- निक्षय निरामय 100 दिवसीय राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन अभियान अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने पर जिले को राज्य स्तरीय द्वितीय पुरस्कार मिला है। यह सम्मान 30 अप्रैल को रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय पुरस्कार समारोह में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने प्रदान किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री प्रभातचंद्र प्रभाकर और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री गिरीश कुर्रे ने पुरस्कार को ग्रहण किया। इस दौरान स्वास्थ्य सचिव श्री अमित कटारिया एवं आयुक्त सह संचालक श्रीमती प्रियंका शुक्ला मौजूद रहे।
कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने जिले की इस उपलब्धि के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को बधाई दी है और आगे भी बेहतर कार्य करने प्रोत्साहित किया है। जिला क्षय उन्मूलन अधिकारी श्री सुदेश रात्रे ने बताया कि जिले में 07 दिसम्बर से 24 मार्च तक निक्षय निरामय छत्तीसगढ़ पहचान एवं उपचार अंतर्गत टीबी, कुष्ठ एवं वयोवृद्ध देखभाल हेतु अभियान का आयोजन किया गया था, इसके अंतर्गत जिले में घर-घर जाकर सर्वे किया गया और टीबी के संदेहास्पद मरीज पाए जाने पर निःशुल्क बलगम जांच व एक्सरे जांच की गई थी। उन्होंने अभियान की सफलता के लिए विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों के प्रति आभार जताया है।