मुंगेली ,जुलाई 2022// भारत सरकार के डिप्टी सेक्रेटरी एवं मुंगेली जिले के जल शक्ति अभियान के केन्द्रीय नोडल अधिकारी श्री राम अवतार मीणा और भू-जल वैज्ञानिक श्री राजकिशोर मोहंती ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में जिले में चल रहे जल शक्ति अभियान ‘‘कैच द रैन’’ के तहत कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान श्री मीणा ने जल शक्ति अभियान के उद्देश्य के बारे में जानकारी दी और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वर्षा के जल को संरक्षित करने विशेष कार्य योजना बनाएं। संबंधित विभाग जल संरक्षण और संवर्धन की दिशा में आपसी समन्वय स्थापित कर बेहतर कार्य करें। उन्होंने अमृत सरोवर निर्माण हेतु तकनीकी पद्धति के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि निर्माण से पहले उस जगह का भली-भांति स्थल निरीक्षण एवं सत्यापन अवश्य करें।
भू-जल वैज्ञानिक श्री मोहंती ने कहा कि बारिश के पानी को संरक्षित करने वाटर हार्वेटिंग सिस्टम प्रणाली को अपनाया जाए, जिससे भू-जल स्तर में वृद्धि हो सके। उन्होंने कहा कि जल शक्ति अभियान भारत सरकार का महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। सभी अधिकारी अपनी नैतिक जिम्मेदारी का पालन करते हुए इस अभियान में अपनी सकारात्मक भूमिका का निर्वहन करें। वर्षा के जल को संरक्षित करने के लिए प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक किया जाए। जल शक्ति अभियान को एक मिशन का रूप देकर कार्ययोजना बनाई जाए, ताकि ज्यादा से ज्यादा जल का संरक्षण हो व हमारी धरा हरी-भरी हो। कलेक्टर श्री राहुल देव ने बताया कि जिले में जल संरक्षण और संवर्धन के लिए शासन द्वारा संचालित नरवा विकास कार्यक्रम व महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत कार्य कराए जा रहे है। साथ ही जिले के नागरिकों को भी जल संरक्षण और संवर्धन के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी. एस. राजपूत ने जिले में जल संरक्षण और संवर्धन के लिए जिले में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। इस अवसर पर वन मण्डलाधिकारी श्री गणेश राजन, जल संसाधन विभाग तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता, कृषि विभाग के उपसंचालक सहित पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।