कलेक्टर ने की विभिन्न निर्माण एजेंसियों के कार्यों की समीक्षा
मुंगेली , जुलाई 2022// कलेक्टर श्री राहुल देव ने कल 13 जुलाई को जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में लोक निर्माण विभाग सहित विभिन्न निर्माण एजेंसियों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में पूरा करें। निर्माणाधीन कार्यों में गुणवत्ता के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। इसका विशेष ध्यान रखें। उन्होंने लोक निर्माण विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना आदि के तहत स्वीकृत और निर्माणाधीन सड़क, पुल-पुलिया, भवन सहित सड़क नवीनीकरण कार्य के अद्यतन स्थिति एवं भौतिक प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने अधूरे निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने जनप्रतिनिधियों और क्षेत्र के लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए नवीन सड़क, पुल-पुलियों के लिए शीघ्र प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने संबंधित इंजीनियर को अपने-अपने क्षेत्र में नियमित रूप से भ्रमण कर निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण कर गुणवत्ता पर भी निगरानी रखने की हिदायत दी। इस दौरान लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री एम. एल. शर्मा सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।