बिलासपुर, 8 जुलाई 2025/sns/- जिले में पशु चिकित्सा विभाग अंतर्गत कुल 6 मोबाईल वेटनरी यूनिट (एमवीयू) की वाहनें संचालित है। जिसमें कॉल प्राप्त होने पर एमवीयू वाहन के पशु चिकित्सकों द्वारा स्थल पर पहुंच कर उपचार एवं पशु स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराने का कार्य किया जाता है। जिले में मोबाईल वेटनरी यूनिट वाहनों का संचालन प्रतिदिन सवेरे 8 बजे से शाम 4 बजे तक रहता है। टोल फ्री नंबर 1962 में कॉल करके मोबाईल वेटनरी यूनिट की सेवाओं का लाभ लिया जा सकता है।