जगदलपुर, 08 जुलाई 2025/sns/- कलेक्टर श्री हरिस एस सोमवार को दरभा के स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र की स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेते हुए कहा कि मौसमी बीमारियों के नियंत्रण के लिए पर्याप्त दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने स्वास्थ्य केंद्र में नवनिर्मित लैब परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर का भी अवलोकन किया। साथ ही उन्होंने दरभा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करते हुए जर्जर भवन का डिस्मेंटल करने हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किए। हॉस्पिटल के खराब भवन को भी नया बनाने हेतु प्रस्ताव तैयार करने भी कहा। कलेक्टर ने दरभा के पंचायत भवन और लाइब्रेरी के लिए चिन्हांकित जमीन का भी अवलोकन किया। इस दौरान एसडीएम तोकापाल श्री शंकर लाल सिन्हा, सीएमएचओ डॉक्टर संजय बसाक, जनपद सीईओ विजय बहादुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।