जगदलपुर, 08 जुलाई 2025/sns/- कलेक्टर श्री हरिस एस ने लोक निर्माण विभाग के भवन एवं सड़क डिवीजन 1 एवं 2 सहित लोक निर्माण विभाग (विद्युत) और ब्रिज निर्माण के कार्यों की समीक्षा आस्था सभाकक्ष में समीक्षा बैठक की। कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग के भाग एक-दो के बजटीय कार्यों में भवनों के निर्माण कार्यो, सड़क निर्माण के कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए कार्यों को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर के अंदर सड़क विकास कार्यों को नवंबर तक पूर्ण करवाएं।
बैठक में कलेक्टर ने विभागीय बजट के कार्य, डीएमएफटी मद के विकास कार्यों, सीएसआर मद से स्वीकृत कार्यों की प्रगति की और भूमि अधिग्रहण के प्रकरणों पर समीक्षा किए। सेतु निर्माण विभाग के जिले में निर्माण कार्यों की भी प्रगति की समीक्षा किए। बैठक में सड़क सुरक्षा समिति में आने वाले मुद्दों पर भी चर्चा किया गया। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारी श्री राजीव बतरा, सेतु विकास विभाग के श्रीमती प्रज्ञानंद सहित लोक निर्माण विभाग के सभी विंग के एसडीओ, सब इंजीनियर उपस्थित रहे।