छत्तीसगढ़

भूमि पंजीयन में धोखाधड़ी की शिकायत पर कलेक्टर सख्त, तत्काल जांच कर एफआईआर कराने दिए निर्देश

मुंगेली, 03 दिसम्बर 2025/sns/- कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने जनदर्शन के दौरान प्राप्त आवेदनों को गंभीरता से सुनते हुए विभागीय अधिकारियों को त्वरित और निष्पक्ष जांच कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इसी तारतम्य में जनदर्शन में लोरमी विकासखंड के ग्राम बरबसपुर की निवासी जानकी बाई ने भूमि पंजीयन में गंभीर धोखाधड़ी की शिकायत प्रस्तुत की। कलेक्टर ने इस प्रकरण को अत्यंत गंभीर माना और संबंधित विभागीय अधिकारियों को तत्काल जांच कर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि भूमि संबंधी धोखाधड़ी जैसे संवेदनशील मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जानकी बाई ने बताया कि राजस्व अभिलेख में उनके नाम दर्ज 1.34 एकड़ भूमि को रिकॉर्ड दुरुस्तीकरण के नाम पर आरोपियों ने छलपूर्वक अपने नाम पर विक्रय पत्र (रजिस्ट्री) करवा लिया। उन्होंने यह भी बताया कि विक्रय पत्र में दर्शाई गई 06 लाख रुपये की राशि उन्हें न तो नकद मिली है और न ही उनके बैंक खाते में हस्तांतरित की गई है। आवेदिका ने आरोपियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की। जानकीबाई की शिकायत पर कलेक्टर ने सख्ती दिखाते हुए अधिकारियों को तत्काल जांच के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *