मोहला, 26 सितंबर 2025/sns/- रजत जयंती महोत्सव तथा सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जिला चिकित्सालय परिसर मोहला में दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए जिला स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नम्रता सिंह, श्री कोमल जंघेल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
शिविर में राजनांदगांव से आए विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा जिला मेडिकल बोर्ड के माध्यम से दिव्यांगजनों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं प्रमाणन किया गया। यूडीआईडी कार्ड के लिए पात्र हितग्राहियों का ऑन-द-स्पॉट पंजीकरण भी किया गया। इसके साथ ही शिविर में आधार सेवा केंद्र, आयुष्मान कार्ड तथा परिवहन पास जैसी जनकल्याणकारी सेवाओं के लिए भी आवेदन लिए गए।
अतिथियों द्वारा दिव्यांगजनों को आवश्यक सहायक उपकरणों का वितरण किया गया। जिससे उन्हें दैनिक जीवन में सुविधा प्राप्त होगी। शिविर में बड़ी संख्या में दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे एवं विभिन्न सेवाओं का लाभ उठाया।


