रायपुर, 26 सितम्बर 2025/sns/- जिले में शासकीय कर्मचारी का जन्मदिन अब केवल व्यक्तिगत आयोजन नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम बनते जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना और न्योता भोज के अंतर्गत संचालित “प्रोजेक्ट आओ बांटे खुशियां” का उद्देश्य ही है – खुशियों को बाँटना, और इस पहल को सरकारी कर्मचारी पूरी तरह से अपना रहे हैं।
इस सराहनीय पहल के अंतर्गत आज आंगनबाड़ी केंद्र डुंडा में महिला एवं बाल विकास पर्यवेक्षक श्रीमती उत्तरा वर्मा एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घुमा में व्याख्याता श्रीमती मोनाली मिश्रा, सहायक शिक्षक श्री फेकेश्वर साहू ने अपने जन्मदिन के अवसर पर नन्हे बच्चों के साथ केक काटकर, फल और पौष्टिक आहार वितरित कर इस दिन को विशेष बनाया।
कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के नेतृत्व में जिला प्रशासन द्वारा जन्मदिन की पूर्व संध्या 10 कर्मचारियों को ई-कार्ड और एसएमएस के माध्यम से शुभकामनाएं भेजकर उन्हें सामाजिक सरोकार से जुड़ने हेतु प्रेरित किया।



