सुकमा, 23 सितंबर 2025/sns/- एससीआई रायपुर एवं जिला शिक्षा अधिकारी सुकमा श्री जी.आर. मण्डावी के आदेशानुसार राष्ट्रीय विज्ञान संगोष्ठी 2025 का आयोजन सुकमा जिले में निर्धारित समयबद्ध कार्यक्रम के अंतर्गत शालेय, संकुल, विकासखंड और जिला स्तर पर किया गया है । विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता 18 सितंबर 2025 को संपन्न हुई, जिसके पश्चात मंगलवार को, जिला स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन स्वामी आत्मानंद पी.एम. श्री स्कूल, हिन्दी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुकमा में सफलतापूर्वक किया गया। इस संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य भावी पीढ़ी में विज्ञान के प्रति रुचि, जागरूकता तथा वैज्ञानिक सोच को प्रोत्साहित करना है। संगोष्ठी का विषय था दृ ष्क्वांटम युग का आगाज़रू संभावनाएँ और चुनौतियाँष्, जो वर्तमान वैज्ञानिक परिवेश में अत्यंत प्रासंगिक है। प्रतियोगिता में जिले के तीनों विकासखंडों से चयनित कुल 15 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। विशेष उल्लेखनीय बात यह रही कि इस वर्ष छात्राओं की भागीदारी अत्यधिक उत्साहजनक और प्रभावशाली रही।इस कार्यक्रम में इको क्लब, गणित एवं विज्ञान के छात्र-छात्राओं ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। निर्णायक मंडल में शामिल रहेरू श्रीमती दिव्या जी, श्री खंहन बनपेला, सेजेस अंग्रेजी माध्यम स्कूल, सुकमा, श्री केशरी साहू, जिला समन्वयक, यूनिसेफ सुकमा, कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहेरू श्री सोमारुराम नेताम प्राचार्य, श्री सीताराम सिंह राणा, एपीसी समग्र शिक्षा सुकमा, श्री पी. अनिल कुमार,श्री जगदीश्वर राव,श्री रोहित जी, श्रीमती सुधा, कोन्टा इस प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी आगामी 8 अक्टूबर 2025 को जगदलपुर में आयोजित संभागीय स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में सुकमा जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।


