सुकमा, 23 सितंबर 2025/sns/- एकलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव की अध्यक्षता में कलेक्टरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में विभागीय कार्यों की प्रगति की गहन समीक्षा की गई और लंबित प्रकरणों को शीघ्रता से निराकृत करने के स्पष्ट निर्देश अधिकारियों को दिए गए।
बैठक में मुख्यमंत्री जनदर्शन, पीजी पोर्टल, मुख्यमंत्री घोषणाएं और अटल मॉनिटरिंग पोर्टल के अंतर्गत लंबित कार्यों की भी समीक्षा की गई। उन्होंने रजत जयंती महोत्सव के अंतर्गत जारी गतिविधियों की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी विभाग गतिविधियों की जानकारी और फोटोग्राफ पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने लंबित राजस्व प्रकरणों के शीघ्र निराकरण पर बल देते हुए राजस्व अधिकारियों को सक्रियता से कार्य करने के निर्देश दिए।
महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने रिक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भर्ती शीघ्र सुनिश्चित करने पर जोर दिया। स्वास्थ्य विभाग को लगातार शिविर लगाने और ग्रामीण अंचलों में स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने एग्रीस्टेक पोर्टल, किसान पंजीयन, डिजिटल क्रॉप सर्वे और मैनुअल गिरदावरी की समीक्षा की।
कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे नियमित रूप से स्कूल, आश्रम और छात्रावासों का निरीक्षण करें तथा पाई गई समस्याओं की त्वरित जानकारी देकर समाधान सुनिश्चित करें। बच्चों की व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि निर्माण कार्य समय पर पूर्ण किए जाएं ताकि हितग्राहियों को शीघ्र लाभ मिल सके।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री मुकुन्द ठाकुर, सर्व एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


