सुकमा, 23 सितम्बर 2025/sns/- संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण रायपुर के निर्देशानुसार जिला नोडल कार्यालय के अंतर्गत संचालित शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में प्रशिक्षण सत्र 2025-26 के लिए मेहमान प्रवक्ता (गेस्ट लेक्चरर) के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
जिला नोडल अधिकारी, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) सुकमा ने जानकारी दी कि आईटीआई सुकमा में द्विवर्षीय व्यवसाय फिटर ट्रेड हेतु 01 पद और आईटीआई कोण्टा में एक वर्षीय व्यवसाय मैकेनिक डीजल ट्रेड हेतु 01 पद पर मेहमान प्रवक्ता नियुक्त किए जाएंगे।
इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप में 19 सितम्बर 2025 से 03 अक्टूबर 2025 शाम 5.00 बजे तक नोडल अधिकारी, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था सुकमा 494111 के नाम से स्पीड पोस्ट, पंजीकृत डाक के माध्यम से अथवा स्वयं उपस्थित होकर कार्यालयीन समय में जमा कर सकते हैं।
विस्तृत जानकारी हेतु शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सुकमा से संपर्क कर सकते हैं।


