कवर्धा, 13 सितम्बर 2025/sns/- जिला पंचायत कबीरधाम के सभाकक्ष में कृषि स्थायी समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सभापति कृषि स्थायी समिति श्री रामकुमार भट्ट, ने की। बैठक में समिति के सदस्यगण तथा कृषि एवं संबद्ध विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक का शुभारंभ कृषि सचिव सह उप संचालक कृषि श्री अमित कुमार मोहंती एवं कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा माननीय सभापति एवं सदस्यों का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत से हुआ। तत्पश्चात उप संचालक कृषि ने विभागीय प्रगति की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की, जिसमें वर्षा प्रतिवेदन, उर्वरक भंडारण एवं वितरण, फसल प्रदर्शन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि तथा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जानकारी दी गई। उन्होंने जिले के किसानों की उन्नति के लिए संचालित नवाचारी गतिविधियों, आगामी विकसित कृषि संकल्प अभियान एवं रजत जयंती कार्यक्रम की रूपरेखा से भी अवगत कराया।
बैठक में सभापति एवं सदस्यों ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों को खाद-बीज की कमी न हो तथा पात्र किसानों को शासकीय योजनाओं की जानकारी देकर समय पर लाभान्वित किया जाए। उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं श्री एस.के. मिश्रा ने जिले में पशुपालन के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी दी। सहायक संचालक मत्स्य पालन ने मछुआरा समितियों के सशक्तिकरण के लिए समूहों को आवंटित तालाब एवं योजनाओं से संबंधित जानकारी दी। उद्यान विकास अधिकारी ने नेशनल मिशन ऑन एडिबल ऑयल सीड एवं ऑयल पाम योजना अंतर्गत जिले में ऑयल पाम की खेती के लिए किए जा रहे प्रयासों से सदस्यों को अवगत कराया। बैठक में क्रमशः पशुपालन विभाग का प्रस्ताव उद्यानिकी विभाग का प्रस्ताव 2 एवं मत्स्य पालन विभाग का प्रस्ताव पर चर्चा की गई, जिन्हें कृषि सभापति के निर्देशानुसार सर्वसम्मति से पारित किया गया। बैठक में श्री रामकुमार भट्ट सभापति, डॉ. वीरेन्द्र साहू सदस्य, श्री राजकुमार मेरावी सदस्य, श्रीमती सुमित्रा पटेल सदस्य, श्री अमित कुमार मोहंती सचिव कृषि स्थायी समिति सह उप संचालक कृषि सहित पशुपालन, उद्यानिकी, मत्स्य पालन, कृषि अभियांत्रिकी, जल संसाधन, क्रेडा, बीज निगम, कृषि विज्ञान केंद्र एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।