छत्तीसगढ़

राज्योत्सव समारोह के दूसरे दिन छाया सांस्कृतिक रंग स्कूली छात्र छात्राओं की शानदार प्रस्तुतियों से झूम उठा रायगढ़

रायगढ़, 04 नवम्बर 2025/sns/- छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय राज्योत्सव कार्यक्रम के दूसरे दिन विविधतापूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समूचे परिसर को लोक संस्कृति और उत्साह के रंगों से भर दिया। स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत लोकनृत्य, नाट्य और संगीत कार्यक्रमों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत जन मित्रम एसपीएस मेमोरियल स्कूल घरघोड़ा के विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक आदिवासी नृत्य से हुई, जिसने राज्य की लोकपरंपरा का जीवंत प्रदर्शन किया। इसके बाद विद्या विकास कॉन्सेप्ट स्कूल के विद्यार्थियों ने वैदिक नृत्य के माध्यम से भारतीय संस्कृति की आध्यात्मिक झलक पेश की। ओ.पी. जिंदल स्कूल सावित्री नगर के विद्यार्थियों ने मिशन सिंधु पर आधारित नाटिका के जरिए सामाजिक समरसता का संदेश दिया।
चक्रधर बाल सदन के बच्चों ने रामायण थीम पर सुंदर नृत्य प्रस्तुति दी, जबकि कन्या परिसर धरमजयगढ़ के विद्यार्थियों ने जोश से भरे छत्तीसगढ़ी करमा नृत्य से समूचे पंडाल को थिरकने पर मजबूर कर दिया। ओ.पी. जिंदल स्कूल पतरापाली के छात्रों ने भांगड़ा नृत्य की ऊर्जावान प्रस्तुति दी, वहीं आदिवासी बालिका आश्रम गोढ़ी की छात्राओं ने शानदार बस्तरिया नृत्य प्रस्तुत किया।
सेंट टेरेसा कॉन्वेंट स्कूल के विद्यार्थियों ने संबलपुरी नृत्य, संस्कार पब्लिक स्कूल के छात्रों ने लोक नृत्य, तब्बू परवीन एकेडमी के कलाकारों ने कथक नृत्य और वेदिक इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने राजस्थानी लोक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों से खूब सराहना बटोरी। इस दौरान रॉकस्टार विजय सिंह ने सुगम संगीत की मनमोहक प्रस्तुति देकर समारोह का माहौल सुरमयी बना दिया। पूरे कार्यक्रम स्थल पर छत्तीसगढ़ की लोक-संस्कृति, कला और परंपरा का अनुपम संगम देखने को मिला। दर्शक दीर्घा में बैठे लोग झूम उठे और तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा मैदान गूंज उठा। कार्यक्रम के दौरान नागरिकों ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए आकर्षक प्रदर्शनी स्टालों का भी अवलोकन किया। इन स्टालों में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं, उपलब्धियों एवं नवाचारों को आकर्षक और जानकारीपूर्ण ढंग से प्रस्तुत किया गया है। यह प्रदर्शनी 4 नवम्बर तक राज्योत्सव स्थल पर आमजनों के लिए खुली रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *