कवर्धा, 29 जुलाई 2025/sns/- वर्ष 2025-26 में प्री-इंजीनियरिंग एवं प्री-मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए राज्य के अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति वर्ग के 100 पात्र अभ्यर्थियों (64 अनुसूचित जनजाति एवं 36 अनुसूचित जाति) से कोचिंग के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने कक्षा 12वीं उत्तीर्ण कर ड्रॉप लेकर इंजीनियरिंग या मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने का निर्णय लिया है, वे आवेदन कर सकते हैं।
इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी अपना पूर्ण रूप से भरा हुआ आवेदन पत्र 11 अगस्त 2025 को सायं 4 बजे तक कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास, कबीरधाम में प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदन पत्र और विस्तृत विज्ञापन की जानकारी विभाग की वेबसाइट ट्राइबल डॉट सीजी डॉ जीओवी डॉट इन जतपइंस.बह.हवअ.पद पर देखी और डाउनलोड की जा सकती है। इसके अतिरिक्त, कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास, कबीरधाम के सूचना पटल पर भी यह जानकारी उपलब्ध है। इस योजना से संबंधित समस्त जानकारियां पात्रता, परीक्षा केंद्र, परीक्षा परिणाम आदि विभागीय वेबसाइट के माध्यम से अभ्यर्थी प्राप्त कर सकते हैं