मोहला, 22 जुलाई 2025/sns/- कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा आगामी जुलाई-अगस्त माह के दौरान संभावित मौसमी बीमारियों की रोकथाम एवं त्वरित इलाज हेतु समुचित तैयारी सुनिश्चित की गई हैं। वर्षा ऋतु के दौरान डायरिया, मलेरिया एवं पीलिया जैसी बीमारियों के साथ ही सांप काटने के मरीजों की संख्या में वृद्धि देखी जाती है। वही कई बार समय पर इलाज न मिलने से मरीजों की जान का खतरा बना रहता है। जिसको दृष्टिगत रखते हुए गत दिवस कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने समय-सीमा की बैठक में स्वास्थ्य विभाग को सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में पर्याप्त दवाइयों की उपलब्धता, समय पर ओपीडी संचालन, वर्षा बाधित ग्रामों की सूची तैयार करने एवं रैपिड रिस्पांस टीम गठित करने के स्पष्ट निर्देश दिए थे। जल जनित बीमारियों से बचाव के संबंध में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आमजन से अपील की गई है कि जल जनित बीमारियों से बचाव के लिए केवल उबालकर पानी पिए। वही मच्छरों से बचाव हेतु फुल आस्तीन के कपड़े एवं फुल पैंट पहनें, रात में मच्छरदानी का उपयोग अवश्य करें एवं घरों के आस-पास जलजमाव ना होने दे साथ ही सफाई का विशेष ध्यान रखें। किसी भी प्रकार की बीमारी होने अथवा लक्षण दिखने पर तत्काल नजदीकी मितानिन, एएनएम एवं स्वास्थ्य केंद्र को सूचित करें।
- सर्पदंश पर घबराए नहीं, तत्काल पहुंचे स्वास्थ्य केन्द्र
सर्पदंश से बचाव हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष सावधानी बरतने के साथ ही स्वास्थ्यगत सलाह दी गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताया कि सर्पदंश की स्थिति में संबंधित व्यक्ति स्वयं को घबराहट में ना लाए साथ ही चलने से परहेज करें ताकि ब्लड सर्कुलेशन के सामान्य स्थिति से विष फैलाव की आशंका कम हो सके। न ही सोएं न ही आंख बंद करें। सर्पदंश की स्थिति में इलाज में लापरवाही ना बरतें। बैगा-गुनिया के पास न जाकर सीधे अस्पताल पहुंचें। वर्षा ऋतु के दौरान जमीन पर सोने से बचें साथ ही कृषि कार्य दौरान पर्याप्त सावधानी बरतें। सर्पदंश वाली जगह पर कपड़ा बांध सकते हैं, परंतु बहुत अधिक कसावट न हो ध्यान रखें। सर्पदंश वाली जगह पर छेड़छाड़ न करें। मरीज की हिम्मत बढ़ाए एवं दो घंटे के भीतर अस्पताल पहुचाकर पर्याप्त इलाज सुनिश्चित करें।