छत्तीसगढ़

खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग भारत सरकार के अधिकारियों ने किया आकांक्षी जिला राजनांदगांव का निरीक्षण


राजनांदगांव, 16 जुलाई 2025/sns/- भारत शासन द्वारा गठित द्विसदस्यीय निरीक्षण दल में शामिल निदेशक खाद्य एंव सार्वजनिक वितरण विभाग भारत शासन श्री राकेश कुमार मीणा तथा अनुभाग अधिकारी बजट खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग भारत शासन श्री शिव कुमार द्वारा आकांक्षी जिला राजनांदगांव के सार्वजनिक वितरण प्रणाली अतंर्गत शासकीय उचित मूल्य दुकान, धान खरीदी केन्द्र एवं भारतीय खाद्य निगम डिपो का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अनाज के भण्डारण, रख-रखाव एवं पीडीएस केन्द्रों तक आपूर्ति की संपूर्ण प्रकिया की विस्तारपूर्वक जानकारी ली गई।
निरीक्षण दल द्वारा राजनांदगांव शहर के महिला स्वसहायता समूह द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान मोतीपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित हितग्राहियों से खाद्यान्न की उपलब्धता व वितरण के संबंध में नियमित व समय पर दुकान खुलने, फोर्टीफाईड चावल, खाद्यान्न दर एवं मात्रा की जानकारी ली गई। मौके पर उपस्थित राशन कार्डधारी श्रीमती लक्ष्मी यादव ने बताया कि संचालित योजनाओं से संतोषजनक सेवाएं दी जा रही है। निरीक्षण दौरान उपस्थित खाद्य अधिकारी श्री रविन्द सोनी एवं खाद्य निरीक्षकों को शासकीय उचित मूल्य दुकान के सतत निरीक्षण एवं फोर्टीफाईड चावल के समुचित प्रचार-प्रसार हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने बताया कि 1 अगस्त 2024 से देश के सभी पीडीएस केन्द्रों में फोर्टीफाईड चावल का वितरण किया जा रहा है। जिसमें आयरन, फोलिक एसिड एवं विटामिन बी 12 जैसे आवश्यक पोषक तत्व सम्मिलित है। यह योजना देश को कुपोषण से मुक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
निरीक्षण दल द्वारा धान खरीदी केन्द्र सेवा सहकारी समिति भानुपरी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दल के अधिकारियों ने धान बेचने वाले कृषकों से चर्चा की। कृषकों ने बताया कि 35 एकड़ पंजीकृत रकबा में 735 क्विंटल धान विक्रय किया गया है। कृषकों द्वारा समय पर समर्थन मूल्य के भुगतान होने पर एवं मोबाइल एप्प के माध्यम से टोकन सुविधा लागू करने पर शासन का आभार व्यक्त किया। निरीक्षण दल द्वारा रायपुर नाका स्थित भारतीय खाद्य निगम का निरीक्षण किया गया। गोदाम उपलब्धता एवं चावल की गुणवत्ता की जानकारी ली गई। निरीक्षण दल द्वारा एफसीआई प्रांगण में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत पौधरोपण किया गया। निरीक्षण दल द्वारा आकांक्षी जिला राजनांदगांव के भ्रमण में सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत शासकीय उचित मूल्य दुकान, धान खरीदी केन्द्र एवं भारतीय खाद्य निगम डिपो में शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन संतोषजनक पाया गया। निरीक्षण दौरान खाद्य अधिकारी श्री रविन्द सोनी, क्षेत्रीय प्रबंधक भारतीय खाद्य निगम श्री अशोक रेड्डी, गुणवत्ता प्रबंध श्री नरेश कोतलवार, गुणवत्ता प्रबंध भारतीय खाद्य निगम श्री सुरेन्द्र रहगडाले उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *