सुकमा, 12 जुलाई 2025/sns/- भू-अभिलेख कार्यालय जिला सुकमा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून से शुरू की गई वर्षा मापन में अब तक सुकमा तहसील में 396.3 मिलीमीटर, कोण्टा तहसील में 273.6 मिलीमीटर, दोरनापाल तहसील में 216.2 मिलीमीटर, जगरगुण्डा तहसील में 141.7 मिलीमीटर, छिन्दगढ़ तहसील में 138.8 मिलीमीटर, तोंगपाल तहसील में 136.2 मिलीमीटर, और गादीरास तहसील में 126.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज हुई है। इस प्रकार सुकमा जिले में अब तक 204.1 मिलीमीटर औसत वर्षा हुई है। इस मानसून सत्र जिले में 1772.2 मिलीमीटर औसत वर्षा संभावित है।
वर्षा प्रतिवेदन के आधार पर 09 जुलाई को सर्वाधिक वर्षा कोण्टा तहसील में 4.0 मिलीमीटर, सुकमा तहसील में 3.5 मिलीमीटर, तोंगपाल तहसील में 1.8 मिलीमीटर, छिंदगढ़ तहसील में 0.0 मिलीमीटर दर्ज, गादीरास तहसील में 0.0 मिलीमीटर, जगरगुण्डा तहसील में 0.0 मिलीमीटर, और दोरनापाल तहसील में 0.0 मिलीमीटर, की गई है। इस प्रकार 9.3 मिलीमीटर औसत वर्षा हुई है।