सुकमा, 12 जुलाई 2025/sns/- शासकीय नवीन महाविद्यालय कोण्टा द्वारा शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु आमंत्रित अतिथि व्याख्याताओं के आवेदन के संबंध में महाविद्यालय द्वारा महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है।
महाविद्यालय के रिक्त सहायक प्राध्यापकों के विरुद्ध अतिथि व्याख्याताओं की नियुक्ति प्रक्रिया को आयुक्त, उच्च शिक्षा संचालनालय, नया रायपुर से प्राप्त होने वाले आगामी निर्देशों तक स्थगित किया गया है। प्रबंधन द्वारा बताया गया कि आवेदन की अंतिम तिथि के पश्चात की समस्त कार्यवाही स्थगित की जा रही है, और शासन के निर्देश प्राप्त होते ही आगे की कार्रवाई महाविद्यालय द्वारा की जाएगी।