बीजापुर, 12 जुलाई 2025/sns/ – छत्तीसगढ़ शासन की महात्वाकांक्षी योजना “श्री रामलला दर्शन (अयोध्या धाम) योजना” के तहत यात्रियों को श्री रामलला अयोध्या धाम का दर्शन कराये जाने हेतु दुर्ग एवं बस्तर संभाग (संयुक्त) के अंतर्गत आने वाले जिलों के कुल 850 यात्रियों को दुर्ग रेल्वे स्टेशन से अयोध्या हेतु स्पेशल ट्रेन रवाना किया जाना सुनिश्चित हुआ है। जिसमें दुर्ग एवं बस्तर संभाग (संयुक्त) 06 अगस्त 2025 से 09 अगस्त 2025 तक एवं 03 सितम्बर 2025 से 06 सितम्बर 2025 तक सुनिश्चित किया गया है। बीजापुर जिले के इच्छुक श्रद्धालुओं से जिला प्रशासन द्वारा अपील किया गया है कि रामलला दर्शन योजना का लाभ लेने हेतु अपने संबंधित जनपद पंचायत कार्यालय एवं नगरीय निकाय क्षेत्र के निवासरत श्रद्धालु नगर पंचायत अथवा नगरपालिका में अपना आवेदन कर सकते हैं। तथा विस्तृत जानकारी कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। उक्त जानकारी डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी रामलला दर्शन योजना श्री दिलीप उईके द्वारा दी गई है।