बलौदाबाजार, 07 जुलाई 2025/sns/- जिले में चिकित्सा व्यवस्था में कसावट लाने और आम जनता को कुशल चिकित्सकों की सुविधा मिल सके इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा कार्यवाही शुरू कर दी गई है। कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर जिला खनिज न्यास निधि से विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति हेतु वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा है। विभाग द्वारा प्रत्येक गुरुवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक इंटरव्यू का आयोजन 3 जुलाई से किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार अवस्थी ने बताया कि वॉक- इन इंटरव्यू में मेडिसिन,नाक- कान -गला, एनेस्थीसिया,स्त्री रोग ,जनरल सर्जरी,रेडियोलॉजिस्ट,हड्डी तथा शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति की जानी है ।यह डॉक्टर जिला अस्पताल तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में अपनी सेवा देंगे। आयु सीमा इसके लिए अधिकतम 70 वर्ष निर्धारित की गई है । नियुक्ति पूर्णतः अस्थाई तथा एक वर्ष हेतु होगी ।योग्य प्रतिभागी अपने समस्त दस्तावेजों के साथ निर्धारित दिवस को स्थानीय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।