कवर्धा, 07 जुलाई 2025/sns/- उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा की विशेष पहल एवं निर्देशानुसार प्रतिवर्ष भांति इस वर्ष भी श्रावण माह में आयोजित कांवड़ यात्रा के अंतर्गत छत्तीसगढ़ सहित कबीरधाम जिले से अमरकंटक की ओर प्रस्थान करने वाले कांवड़ियों के लिए व्यापक और विशेष सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं।उपमुख्यमत्री श्री विजय शर्मा के निर्देश पर जिला बोल बम समन्वय समिति के सदस्य अमरकंटक स्थित मृत्युञ्जय आश्रम में कांवड़ियों के ठहरने, भोजन, स्वल्पाहार, पेयजल, साफ-सफाई, चिकित्सा सुविधा सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की पूरी व्यवस्था की गई है। कांवड़ियों की सुविधा के लिए पूरे आश्रम परिसर में जलप्रबंध, रात्रि विश्राम हेतु शयन व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवा हेतु प्राथमिक उपचार केन्द्र तथा शुद्ध एवं पौष्टिक भोजन वितरण की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। इसके साथ ही मार्गदर्शन एवं सूचना के लिए प्रमुख स्थानों पर बैनर-पोस्टर लगाए गए हैं, जिससे कांवड़ियों को कोई असुविधा न हो। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा के नेतृत्व में इस जनसेवा कार्य में जिला बोल बम समन्वय समिति के सदस्य एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री अनिल ठाकुर, श्री दौवा गुप्ता, श्री निशांत झा, श्री सुधीर केशरवानी, श्री मंजीत बैरागी, श्री निर्मल द्विवेदी एवं श्री रामसिंह ठाकुर व्यवस्था बनाने में लगे हुए हैं। ये सभी सदस्य लगातार स्थल पर व्यवस्थाओं की निगरानी एवं समन्वय कर रहे हैं, ताकि कांवड़ यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
सावन माह में श्रद्धा और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिलता है, जब प्रदेश के विभिन्न जिलों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु अमरकंटक से मां नर्मदा का पवित्र जल लेकर कबीरधाम जिले के डोंगरियां, भोरमदेव और बूढ़ा महादेव जैसे पवित्र स्थलों तक कांवड़ यात्रा करते हुए पहुँचते हैं। यह धार्मिक यात्रा केवल आस्था का प्रतीक नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और संस्कृति का जीवंत उदाहरण है। उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कांवड़ यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा और स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा के निर्देश पर मार्ग में ठहरने की समुचित व्यवस्था, पेयजल की उपलब्धता, मेडिकल टीमों की तैनाती, विद्युत व्यवस्था और विशेष रूप से यातायात प्रबंधन व सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किया जाएगा।
सावन माह में आयोजित होने वाली कांवड़ यात्रा को सफल और सुगम बनाने के लिए उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा अमरकंटक से बुढ़ामहादेव मार्ग के विभिन्न स्थलों पर ठहरने, पेयजल और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं की विस्तृत व्यवस्था की जा रही है। बैठक में बताया गया कि अमरकंटक से कावंड यात्रा निकलने पर पड़ने वाले ग्राम लमनी और खुड़िया में कांवड़ यात्रियों के लिए वॉटरप्रूफ टेंट की विशेष व्यवस्था की गई है, जिससे बारिश के दौरान भी यात्रियों को कोई असुविधा न हो। इसके अतिरिक्त, पंडरिया, कुई, पोलमी, डोंगरिया, खड़ौदा, सिल्हाटी, पोड़ी सहित कवर्धा के विभिन्न शासकीय स्कूलों एवं पंचायत भवनों में भी पेयजल, रात्रि विश्राम एवं शौचालय की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। बोड़ला जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम राजानवांगांव, खरहट्टा, भोरमदेव, बोड़ला एवं कबीरकुटी सहित जनपद पंचायत कवर्धा के अंतर्गत ग्राम सिंघनपुरी, समनापुरी, अमलीडीह, बरपेलाटोला, रेंगाखार खुर्द एवं कोड़ार में भी पेयजल, ठहरने एवं स्वच्छ शौचालय की सुविधा को दुरुस्त किया जा रहा है। प्रशासन का उद्देश्य है कि इस पवित्र यात्रा में सम्मिलित श्रद्धालुओं को संपूर्ण मार्ग में आवश्यक सुविधाएँ सुलभ हों और यात्रा के दौरान स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मानकों का भी पूर्ण पालन सुनिश्चित किया जा सके।