छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना से सुकमा जिले को मिला 1.51 करोड़ की सौगात

सुकमा, 07 जुलाई 2025/sns/- प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं गृह, जेल, पंचायत, ग्रामीण विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी श्री विजय शर्मा द्वारा सुकमा जिले के एक दिवसीय भ्रमण के दौरान कलेक्ट्रट कार्यालय के सभा कक्ष में जनप्रतिनिधियों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों का बैठक लेकर समीक्षा किया गया। मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना अंतर्गत सुकमा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र विकास हेतु पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 1 करोड़ 51 लाख 20 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। यह राशि जिले के कोंटा , सुकमा एवं छिंदगढ़ विकासखण्डों के ग्राम पंचायतों में आधारभूत ढांचे के सुदृढ़ीकरण हेतु स्वीकृत की गई है।
उप मुख्यमत्री श्री विजय शर्मा ने स्वीकृत निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए विभिन्न ग्रामों में आवश्यक निर्माण कार्यों की मंजूरी दी गई है।
सुकमा विकासखण्ड अंतर्गत 6 लाख 50 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की गई है, जिससे ग्राम कोंडरे में सामुदायिक भवन बनाया जाएगा।
छिंदगढ़ विकासखंड अंतर्गत 18.20 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है, जिसमें कुन्ना में सी सी रोड हेतु 5.20 लाख रूपये, चिडरवाड़ा में सामुदायिक भवन हेतु 6.50 लाख रूपये, चितलनार में सामुदायिक भवन हेतु 6.50 लाख रूपये कार्य किया जाएगा। कोंटा विकासखण्ड अंतर्गत 1 करोड़ 26 लाख 05 हजार रुपए की स्वीकृत की गई है। जिसमें सिंगाराम में सामुदायिक भवन हेतु 6.50 लाख रूपये, रेगडगट्टा में सामुयिक भवन हेतु 6.50 लाख रूपये, कुंदेड़ में सामुदायिक भवन हेतु 6.50 लाख रूपये, रामाराम में शेड निर्माण हेतु 6.00 लाख रूपये, कोर्रापाड़ में सामुदायिक भवन हेतु 6.50 लाख रूपये, कामाराम में सामुदायिक भवन हेतु 6.50 लाख रूपये, पालाचलमा में सामुदायिक भवन हेतु 6.50 लाख रूपये, गंगलेर में सामुदायिक भवन हेतु 6.50 लाख रूपये, पुनपल्ली में शेड निर्माण हेतु 6.00 लाख रूपये, पालामड़गू में सामुदायिक भवन 6.50 लाख रूपये, बण्डा में शेड निर्माण हेतु 6.00 लाख रूपये, कोत्ताचेरू में सामुदायिक भवन हेतु 6.50 लाख रूपये, बगडेगुड़ा में सामुदायिक भवन हेतु 6.50 लाख रूपये, एलमागुण्डा में शेड निर्माण हेतु 6.00 लाख रूपये, मुकरम में शेड निर्माण हेतु 6.00 लाख रूपये, गगनपल्ली में शेड निर्माण हेतु 6.00 लाख रूपये, ढोण्ढारो में सामुदायिक भवन हेतु 6.50 लाख रूपये, सिंलगेर में सामुदायिक भवन हेतु 6.50 लाख रूपये, केरलापेंदा में सामुदायिक  भवन हेतु 6.50 लाख रूपये, लखपाल में शेड निर्माण हेतु 6.00 लाख रूपये कुल मिलाकर 151.20 लाख रूपये स्वीकृति प्रदान किया गया।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधि श्री धनीराम बारसे, राज्य महिला आयोग की सदस्य सुश्री दीपिका सोरी,  जिला पंचायत सुकमा अध्यक्ष श्रीमती मंगम्मा सोयम, उपाध्यक्ष जिला पंचायत, जिला पंचायतसदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, इलवद पंचायत के जनप्रतिनिधि और अन्य जनप्रतिनिधि सहित सचिव पंचायत विभाग श्री भीम सिंग , कमिश्नर श्री डोमन सिंह, आईजी श्री पी. सुंदरराज, डीआईजी श्री कमलोचन प्रसाद, कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव, एसपी श्री किरण गंगाराम चव्हाण, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नम्रता जैन, डीएफओ श्री अक्षय भोसले सहित जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *