मोहला, 04 जुलाई 2025/sns/- जनपद पंचायत मानपुर में छत्तीसगढ़ सरकार की जनभागीदारी पर आधारित महत्वाकांक्षी योजना मोर गांव मोर पानी महा अभियान की शुरुआत 2 जून 2025 को ग्राम पंचायत औंधी से क्लस्टर स्तरीय प्रशिक्षण के माध्यम से की गई। जल संरक्षण, वर्षा जल संचयन और जल स्रोतों के पुनर्भरण को लक्ष्य बनाते हुए इस अभियान का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में जल संकट का स्थायी समाधान सुनिश्चित करना है।
ग्राम पंचायत औंधी, मानपुर, खडग़ांव, भर्रीटोला सहित विकासखण्ड की सभी 59 ग्राम पंचायतों को अभियान के उद्देश्यों से अवगत कराया गया। इस दौरान पंचायत प्रतिनिधियों, ग्राम सचिवों, रोजगार सहायकों, महिला स्व-सहायता समूहों की कैडर, कृषि, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और वन विभाग के सहयोग से वृहद स्तर पर जनसमुदाय की भागीदारी सुनिश्चित की गई।
अभियान के तहत तालाबों की सफाई व गहरीकरण, जलग्रहण संरचनाओं का निर्माण, जल योजनाओं की तैयारी और जल शपथ जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए। अब तक 6000 से अधिक ग्रामीण प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लाभांवित हुए हैं। प्रमुख कार्यों में 10 बोरवेल सैंड फिल्टर, 25 सामुदायिक रिचार्ज पिट, तालाब गहरीकरण मिनी परकोलेशन टैंक, कुएं और सीपीटी का निर्माण शामिल है।
इस प्रयास से न केवल भूमिगत जलस्तर में सुधार आया है, बल्कि सिंचाई के साधनों में वृद्धि, ग्रामीणों की आजीविका में मजबूती और जल संकट से निपटने की क्षमता में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है। मोर गांव मोर पानी अब केवल एक योजना नहीं, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में जल संरक्षण और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक प्रेरणास्रोत बन चुका है।