मोहला, 04 जुलाई 2025
/sns/- जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के अंतर्गत कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति के निर्देशन में जिले में संचालित सभी छात्रावासों एवं आश्रमों में आज जन जागरूकता रैली निकाला गया। छात्रावास एवं आश्रमों के विद्यार्थियों ने गांव की गलियों में रैली निकाल कर केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा जनजाति समाज के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं से नागरिकों को जोड़ने का प्रयास किया। उत्साह पूर्वक माहौल में छात्रवासी छात्र-छात्राओं ने धरती आबा योजना अंतर्गत भगवान बिरसा मुंडा की कृतित्व को रेखांकित किया। छात्रावास एवं आश्रम के छात्र-छात्राओं ने जनजाति समाज के गौरवमयी इतिहास को भी प्रदर्शित किया। उल्लेखनीय है की धरती आबा योजना अंतर्गत जनजाति समाज को सुदृढ़ करने और समाज की मुख्य धारा में जोड़ने के लिए विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने से वंचित नागरिकों को लाभान्वित करने का एक सफल प्रयास किया जा रहा है । जिले में विभिन्न कलस्टर स्तर पर शिविर का आयोजन किया जाकर जनजाति समाज के ऐसे नागरिक जो विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने से वंचित हैं, उन्हें लाभान्वित करने का कार्य विभागीय अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है। धरती आबा योजना अंतर्गत जनजाति समाज के अनेक नागरिकों को योजनाओं का लाभ लेने में एक कारगर मदद मिल रहा है।
