छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना से बीजापुर जिले के 46 गांवो को 2.57 करोड़ रूपए के विकास कार्याे की मिली सौगात


बीजापुर, 04 जुलाई 2025/sns/ – प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं गृह, जेल, पंचायत, ग्रामीण विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी श्री विजय शर्मा द्वारा जिले के एक दिवसीय भ्रमण के दौरान जिला कार्यालय के इन्द्रावती सभाकक्ष में जनप्रतिनिधियों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों का बैठक लेकर समीक्षा किया गया। मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना अंतर्गत बीजापुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र विकास हेतु पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 2 करोड़ 57 लाख 69 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। यह राशि जिले के चारों विकासखण्डों के ग्राम पंचायतों में आधारभूत ढांचे के सुदृढ़ीकरण हेतु स्वीकृत की गई है।
उप मुख्यमत्री श्री विजय शर्मा ने स्वीकृत निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए भैरमगढ़ विकासखण्ड अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में आवश्यक निर्माण कार्यों के लिए 90 लाख 30 हजार रुपये की मंजूरी दी गई है। ग्राम तुमला में सामुदायिक भवन हेतु 6 लाख 50 हजार, पिनकोण्डा में सीसी रोड निर्माण के लिए 5 लाख 20 हजार, फुलादी, मिनगाचल, एवं पेदापाल में शेड निर्माण कार्य के लिए 6-6 लाख रूपए, छोटेगोंगला में सीसी रोड के लिए 5 लाख 20 हजार रूपए, तोयनार में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 6 लाख 50 हजार, अम्बेली में सीसी रोड निर्माण के लिए 5 लाख 20 हजार, पोन्दुम में सामुदायिक भवन के लिए 6 लाख 50 हजार, मंगापेठा में शेड निर्माण के लिए 6 लाख, कोण्ड्रोजी में सामुदायिक भवन के लिए 6 लाख 50 हजार, दरभा में सामुदायिक भवन के लिए 6 लाख 50 हजार, चेरली में सामुदायिक भवन के लिए 6 लाख 50 हजार, बेचापाल में सीसी रोड के लिए 5 लाख 20 हजार, केशकुतल में शेड निर्माण के लिए 6 लाख 50 हजार रुपये की राशि स्वीकृत किया गया है। इसी तरह बीजापुर विकासखण्ड अंतर्गत 55 लाख 80 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। जिसमें से ग्राम बोरजे में शेड निर्माण के लिए 6 लाख, मेटापाल में शेड निर्माण के लिए 5 लाख, पिडिया में सामुदायिक भवन के लिए 6 लाख 50 हजार, पदेड़ा में शेड निर्माण के लिए 7 लाख 50 हजार, तोड़का में पुलिया निर्माण कार्य के लिए 5 लाख एवं शेड निर्माण के लिए 2 लाख, पालनार में सीसी रोड के लिए 5 लाख 20 हजार, चिन्नाकवाली में शेड निर्माण के लिए 4 लाख एवं सीसी रोड के लिए 2 लाख 60 हजार, पुसनार में शेड निर्माण के लिए 5 लाख, एरमनार में पुलिया के लिए 5 लाख एवं शेड निर्माण के लिए 2 लाख हजार रूपये की राशि स्वीकृत की गई है।
विकासखण्ड उसूर अंतर्गत 69 लाख 19 हजार रूपए की राशि स्पवीकृृत की गई है। जिसमें से एंगपल्ली में पुलिया निर्माण के 6 लाख 50 हजार, सेमलडोडी में पुलिया निर्माण के लिए 6 लाख 50 हजार, पेदागेल्लुर  में  पुलिया निर्माण के लिए 6 लाख 50 हजार, हीरापुर में नाली निर्माण कार्य के लिए 5 लाख 91 हजार, लंकापल्ली में पुलिया निर्माण के लिए 6 लाख 50 हजार, गलगम  में  सीसी रोड के लिए 5 लाख 20 हजार, तर्रेम में सोलर लाईट के लिए 3 लाख 4 हजार, कोरसागुड़ा, धरमारम, पामेड़, पुसगुड़ी में पुलिया निर्माण के लिए 19 लाख 50 हजार, पुसगुड़ी में सोलर लाईट के लिए 3 लाख 04 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की गई है।
भोपालपटनम विकासखण्ड अंतर्गत 42 लाख 40 हजार रूपए की राशि स्वीकृत की गई है। जिसमें से देपला, अटुकपल्ली एवं गोरला में सामुदायिक भवन के लिए 19 लाख 50 हजार, पेदलालम में सीसी रोड के लिए 5 लाख 20 हजार, वरदली में सीसी रोड के लिए 5 लाख 20 हजार, बारेगुड़ा में सामुदायिक भवन के लिए 6 लाख 50 हजार एवं दम्पाया में शेड निर्माण के लिए 6 लाख रूपए चारों ब्लाॅक के लिए कुल 257 करोड़, 69 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।  
उप मुख्यमत्री श्री विजय शर्मा ने उपस्थित जिला पंचायत के सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य और ग्राम पंचायत के सरपंचों से स्वीकृत निर्माण कार्यों का समीक्षा करते हुए कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूर्ण कराने के निर्देशित किए।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती जानकी कोरसा, सचिव पंचायत विभाग श्री भीम सिंह, कमिश्नर बस्तर डोमन सिंह, आईजी बस्तर सुन्दरराज पी., डीआईजी श्री कमलोचन कश्यप, कलेक्टर श्री संबित मिश्रा, पुलिस अधीक्षक डाॅ. जितेन्द्र यादव, सीईओ जिला पंचायत श्री हेमंत रमेश नंदनवार, वनमण्डलाधिकारी श्री रामाकृष्णा रंगानाथा वाय सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *