जगदलपुर, 08 अक्टूबर 2025/sns/- राज्य शासन द्वारा पेंशनरों को डिजिटल पेंशन परिचय पत्र उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। वरिष्ठ कोषालय अधिकारी ने राज्य शासन के द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुपालन में सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को तत्काल आभार सॉफ्टवेयर पर पेंशनरों से संबंधित अनिवार्य जानकारी अपलोड करने का निर्देश दिए हैं। यह पहल पेंशन वितरण प्रणाली को आधुनिक और सुव्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से की गई है, जिससे भविष्य में पेंशनरों को परिचय पत्र के लिए कागजी प्रक्रियाओं से नहीं गुजरना पड़ेगा।
जारी आदेश में आहरण एवं संवितरण अधिकारियों के लिए आभार सॉफ्टवेयर के लॉगिन में पालन की जाने वाली प्रक्रिया स्पष्ट की गई है। इसके अनुसार डीडीओ लॉगिन में अपलोड करने का विकल्प चुनने के बाद कोषालय हेतु जानकारी अपलोड करने के विकल्प पर जाने और अंत में पेंशनर परिचय पत्र हेतु जानकारी अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं।
जानकारी अपलोड करना अनिवार्य
अधिकारियों को विशेष रूप से ध्यान देना होगा कि वे पेंशनर का रक्त समूह, यदि कोई बीमारी है तो उसका विवरण, मोबाइल नंबर, तथा स्वीकृतकर्ता अधिकारी द्वारा सत्यापित संयुक्तध्एकल रंगीन छायाचित्र एवं हस्ताक्षर स्पष्ट रूप से अपलोड करना है। जिला कोषालय अधिकारी ने समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों से कहा है कि वे इस प्रक्रिया का तत्काल और त्रुटिरहित पालन सुनिश्चित करें, ताकि पेंशनरों के डिजिटल रिकॉर्ड को समय पर अपडेट किया जा सके। इस प्रक्रिया से पेंशनरों के लिए परिचय पत्र प्राप्त करना और भी आसान हो जाएगा।


