छत्तीसगढ़

ग्राम छाती बनेगा इकोनामिक कॉरिडोर कलेक्टर श्री अविनाश मिश्रा ने किया निरीक्षण

धमतरी, 04 जुलाई 2025/sns/- जिला प्रशासन की एक नई पहल के अंतर्गत ग्राम छाती को इकोनामिक कॉरिडोर के रूप में विकसित करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसी कड़ी में कलेक्टर श्री अविनाश मिश्रा ने आज ग्राम छाती का दौरा कर वहां की स्थिति और मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री मिश्रा ने बताया कि ग्राम छाती रायपुर और धमतरी के मध्यवर्ती क्षेत्र में स्थित है, जिससे यहां औद्योगिक और आर्थिक विकास की व्यापक संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि छाती को इकोनामिक कॉरिडोर के रूप में विकसित करने से न केवल ग्रामीणों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे, बल्कि क्षेत्रीय आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा गांव में पेयजल, स्वच्छता, प्रधानमंत्री आवास जैसी मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने की योजना बनाई जा रही है। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी आवश्यकताओं और सुझावों को भी जाना।
कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए कि गांव में बड़े उद्योग स्थापित किए जाएं, ताकि युवाओं और ग्रामीणों को रोजगार के अवसर सुलभ हो सकें। इसके साथ ही महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए उन्हें हाथकरघा जैसे पारंपरिक कार्यों से जोड़ने की योजना पर भी बल दिया। उन्होंने ग्राम में महिलाओं द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली और समूहों को स्वरोजगार की दिशा में सक्रिय होने के लिए प्रोत्साहित किया।
कलेक्टर ने किया दोनर स्थित 33 केवी विद्युत उपकेन्द्र का निरीक्षण
कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा ने दोनर स्थित 33 केवी विद्युत उपकेन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत उपकेन्द्रों की स्थापना की गई है। इससे जिले के गांवों में निर्बाध रूप से विद्युत की आपूर्ति हो सकेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि दोनर गांव से सब स्टेशन तक पहुंच मार्ग की मरम्मत कराई जाए। इसके साथ ही सब स्टेशन के आसपास वृहद वृक्षारोपण किया जाए। इस अवसर पर एसडीएम श्री पियूष तिवारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *