रायगढ़, 04 जुलाई 2025/sns/- एकीकृत बाल विकास परियोजना रायगढ़ (ग्रामीण) के द्वारा आँगनबाड़ी केन्द्र कछार क्र. 01 ग्राम पंचायत कछार में आँगनबाड़ी सहायिका के एक पद के लिए गत दिवस आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया था। मूल्यांकन समिति की बैठक में प्राप्त आवेदन पत्रों का परीक्षण पश्चात प्राविधिक/ अंतिम मूल्यांकन पत्रक परियोजना कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है। आवेदिकाओं से प्राप्त आवेदन पत्र के मूल्यांकन के संबंध में कार्यालयीन स्तर से किसी प्रकार की लिपिकीय त्रुटि हुई है तो अपना दावा आपत्ति परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना रायगढ़ (ग्रामीण) के कार्यालय में 14 जुलाई 2025 तक सायं 5:30 बजे तक लिखित में प्रस्तुत कर सकते हैं। उक्त तिथि के पश्चात प्राप्त आपत्ति दावा मान्य नहीं किया जाएगा।