जगदलपुर, 01 जुलाई 2025/sns/- प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से जगदलपुर धरमपुरा निवासी श्री श्रीनिवास वर्मा के घर का बिजली बिल 90 फीसदी से भी कम हो गया है। इस महत्वपूर्ण योजना के तहत सोलर पैनल लगवाने से अब उन्हें घर के बिजली बिल से राहत मिल रही है। उन्होंने बताया कि उक्त योजना के बारे में एक परिचित से जानकारी प्राप्त होने के बाद योजनांतर्गत लाभ लेने के लिए बैंक से एक लाख रुपए का ऋण भी लिया और अब सरकार की सब्सिडी मिलने पर आधा राशि जमा भी कर चुके हैं। इस योजना के जरिए आम लोगों को बिजली बिल की चिंता से न केवल मुक्ति मिल रही है बल्कि वे ग्रीन एनर्जी को अपनाकर पर्यावरण संरक्षण में भी अपना योगदान दे रहे हैं।
जगदलपुर धरमपुरा में रहने वाले पुलिस सब इंस्पेक्टर श्री श्रीनिवास वर्मा के घर पर 03 किलोवाट का सोलर पैनल लगा है, जिससे लाभान्वित होकर वे काफी प्रसन्न हैं और इस योजना के लिए सरकार का शुक्रिया अदा करते बताते हैं कि पीएम सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना के तहत उनके घर की छत पर 03 किलोवाट का सोलर पैनल लगवाया गया है जिसकी लागत करीब दो लाख रुपए आई है। जिसमें केंद्र शासन की ओर से योजना के तहत 76 हजार रुपए की सब्सिडी भी मिली है। उन्होंने बताया कि उनके घर पर बिजली की खपत बहुत ज्यादा थी उनके यहां पांच से सात हजार रुपए तक का हर महीने बिजली बिल आता था। वहीं गर्मी के मौसम में बिजली का बिल काफी बढ़ जाता था। लेकिन घर की छत पर सोलर पैनल लगवाने से पिछले दो माह से बिजली बिल 90 फीसदी से भी कम हो गया है। उन्होंने कहा कि शासन की इस योजना का सभी लोगों को लाभ उठाना चाहिए, ऐसा करके लोग अपने पर्यावरण के लिए भी योगदान दे सकेंगे। उन्होंने लोगों से अपील की है कि पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए ग्रीन उर्जा को बढ़ावा दें और अपने बिजली बिल की लागत खत्म करने के लिए इस योजना का लाभ जरूर उठाएं।
पीएम सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना हेतु आवेदन की प्रक्रिया
प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ता राष्ट्रीय सौर ऊर्जा पोर्टल https://pmsuryaghar.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए बिजली कनेक्शन नंबर, आधार कार्ड और छत की फोटो जैसी सामान्य जानकारियां अपलोड की जानी है। उपभोक्ता अपने नजदीकी छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी के कार्यालय में संपर्क कर भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। योजना के तहत सोलर पैनल लगवाने हेतु बैंक ऋण का भी प्रावधान है। उक्त ऋण लेने के लिए किसी भी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक या सहकारी बैंक में सम्पर्क किया जा सकता है।