छत्तीसगढ़

परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण के लिए 29 जून को होगा प्री-टेस्ट, 100 अभ्यर्थियों को मिलेगा कोचिंग का अवसर

कवर्धा, 24 जून 2025/sns/-  राजीव युवा उत्थान योजना 2019 के अंतर्गत वर्ष 2024-25 की द्वितीय सत्र के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए संचालित परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र में प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक पात्र अभ्यर्थियों का प्री-टेस्ट आगामी 29 जून 2025 रविवार को आयोजित किया जाएगा।
जिले में संचालित इस योजना के अंतर्गत एस.एस.सी., बैंकिंग, रेलवे एवं व्यापम जैसी प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए चयनित 100 अभ्यर्थियों को निजी प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों के माध्यम से निःशुल्क कोचिंग प्रदान की जाएगी। इसके लिए 17 जून 2025 तक आवेदन आमंत्रित किए गए थे।

प्राप्त आवेदनों के परीक्षण उपरांत, चयन प्रक्रिया के प्रथम चरण के रूप में प्री-टेस्ट परीक्षा का आयोजन स्वामी करपात्री जी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कवर्धा में किया जाएगा। यह परीक्षा 12 बजे से दोपहर 02 बजे तक आयोजित होगी।
जिला प्रशासन ने समस्त पात्र आवेदकों से निर्धारित तिथि व समय पर परीक्षा में उपस्थित होने की अपील की है। चयन सूची के आधार पर सफल अभ्यर्थियों को उच्च स्तरीय कोचिंग संस्थानों में निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे वे प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *