राजनांदगांव, 19 अगस्त 2025/sns/- संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सरस्वती बंजारे को आज उत्तर बस्तर कांकेर जिला स्थानांतरण होने पर भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय ने कहा कि जिले में संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सरस्वती बंजारे का कार्यकाल बहुत अच्छा रहा। उन्होंने भू-अभिलेख शाखा में अपनी सेवाएं दी तथा लगातार सभी विभागों से समन्वय करते हुए शासन की योजनाओं से संबंधित कार्यों के लिए समर्पण एवं निष्ठा के साथ कार्य किया है। उन्होंने कहा कि संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सरस्वती बंजारे ने स्वामित्व योजना, फार्मर रजिस्ट्री, जियो रिफ्रेसिंग, अभिलेख शुद्धता, नक्शा बटांकन, आधार सीडिंग, मोबाईल नंबर, किसान-किताब एवं जेंडर एण्ट्री, डिजिटल फसल सर्वेक्षण के कार्यों में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनकी कार्य कुशलता एवं दक्षता को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने स्वतंत्रता दिवस पर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया।
संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सरस्वती बंजारे ने अपने राजनांदगांव जिले के दौरान सभी से मिले सहयोग एवं स्नेह के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि यहां उनका कार्यकाल बहुत अच्छा रहा और सभी विभागों के साथ समन्वय करते हुए कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण हुए। उन्होंने राजनांदगांव के अपने अनुभवों को साझा किया। इस दौरान अधीक्षक श्री धीरज रामटेके, अधीक्षक भू-अभिलेख श्री सूर्यनाथ कुशवाहा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।