छत्तीसगढ़

स्काउट-गाइड्स ने किया वृक्षारोपण विश्व पर्यावरण दिवस पर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 06 जून 2025/sns/- विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं जागरूकता को बढ़ावा देने हेतु वृक्षारोपण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन गुरुवार को जिला कार्यालय कुटेला परिसर में सायं आयोजित किया गया, जिसमें जिले के स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स एवं स्काउटर-गाइडर्स की उत्साहपूर्वक सहभागिता रही।

कार्यक्रम का सफल संचालन जिला मुख्य आयुक्त श्री अजय गोपाल के नेतृत्व में एवं पदेन जिला आयुक्त व जिला शिक्षा अधिकारी श्री एल. पी. पटेल के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिला सचिव डॉ. पूनम सिंह साहू, संयुक्त सचिव गुणवती साहू , जिला संगठन आयुक्त श्री लिंगराज पटेल, जिला प्रशिक्षण आयुक्त श्री शंकरलाल साहू   , पार्वती वैष्णव , रूखमणि देवांगन, उषा निराला , विकासखंड सचिव (सारंगढ़)  कन्हैया लाल लहरे , विकासखंड सचिव (बरमकेला) राजाराम साहू  समय लाल काठे , भागवत प्रसाद बसंत, छतराम निराला , लक्ष्मण नामदेव , मानस कुमार पटेल, रमा शंकर साहू जिला मीडिया प्रभारी ठाकुर दीपक सिंह सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रजातियों के फलदार, छायादार एवं औषधीय पौधों का रोपण किया गया। प्रतिभागियों ने न केवल पौधों के संरक्षण का संकल्प लिया, बल्कि पर्यावरणीय संतुलन, जल संरक्षण एवं प्राकृतिक संसाधनों के सतत उपयोग के प्रति जनचेतना फैलाने का भी संकल्प दोहराया।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि वृक्षारोपण केवल एक प्रतीकात्मक गतिविधि न होकर एक स्थायी दायित्व है, जिसे समाज के प्रत्येक नागरिक को निभाना चाहिए। स्काउटिंग की मूल भावना सेवा, सहयोग एवं सतत विकास से ओतप्रोत है, और यह कार्यक्रम इसी भावना का सशक्त प्रतिबिंब रहा।

कार्यक्रम के अंत में पर्यावरण सुरक्षा की शपथ दिलाई गई एवं सभी प्रतिभागियों को पौधों की नियमित देखभाल का दायित्व सौंपा गया। यह आयोजन न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रभावशाली प्रयास सिद्ध हुआ, बल्कि यह भावी पीढ़ी को प्रकृति के प्रति उत्तरदायित्व का बोध कराने वाला प्रेरणास्पद कदम भी रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *