धमतरी, 31 जुलाई 2025/sns/- कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा ने प्राकृतिक आपदा से जिले के चार मृतकों के परिजनों को आर.बी.सी. 6-4 के तहत चार-चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत किए हैं। इनमें कुरूद तहसील के ग्राम फुसेरा निवासी श्री युनेश यादव की जहरीले सर्प के काटने से मृत्यु होने पर उनकी पत्नी श्रीमती अन्नपूर्णा यादव को चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदाय की गई है। इसी तरह ग्राम मरौद के श्री डिगेश्वर टंडन की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनकी माता श्रीमती संगीता टंडन को चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
नगरी पंचायत नगरी के वार्ड क्रमांक 07 निवासी श्री संजय भट्ट की नाली में गिरने से मृत्यु होने पर उनकी पत्नी श्रीमती राधा बाई को चार लाख रूपये तथा नगरी तहसील के ग्राम दिनकरपुर निवासी श्री लक्ष्मण सिंह की सर्प काटने से मृत्यु होने पर उनकी पत्नी श्रीमती सोनमत बाई को आर.बी.सी. 6-4 के तहत चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।