सुकमा, 05 जून 2025/sns/- कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव ने बुधवार को उप स्वास्थ्य केन्द्र चितलनार का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान केन्द्र में अव्यवस्था पाई गई, जिससे केन्द्र के संचालन और मरीजों को मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
कलेक्टर ध्रुव के द्वारा सीएचओ कु. शशि किरण जुर्री, एएनएम कु. तुलसा नाग और एमपीडब्ल्यू श्री सुरेश कुमार उप स्वास्थ्य केन्द्र चितलनार, विकासखण्ड छिन्दगढ़ को दायित्वों के निर्वहन में स्वेच्छाचारिता व लापरवाही को दर्शाता है, जो छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 (1) (11) (111) के तहत कार्रवाई की चेतावनी दी। तीनों कर्मचारियों को 3 दिन के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। स्पष्टीकरण संतोषजनक न होने या प्रस्तुत न करने पर उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी।