सुकमा, 05 जून 2025/sns/- मोर गांव-मोर पानी महाअभियान भू-जल संरक्षण मिशन जल रक्षा के तहत कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नम्रता जैन के मार्गदर्शन में सुकमा जिले में प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को विकासखंड सुकमा के ग्राम पंचायत गोंगला में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षणार्थियों ने जल संरक्षण के संबंध में जानकारी ली। साथ ही सभी ने भू-जल रक्षा के लिए शपथ ली। प्रशिक्षण कार्यक्रम में रेन वॉटर हार्वेस्टिंग के संबंध में विस्तार से बताया। बारिश के पानी को संग्रहित कर भूजल स्तर को बढ़ाने की दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जल संरक्षण एवं जल संवर्धन के संबंध में प्रशिक्षणार्थियों को तकनीकी पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनप्रतिनिधिगण सहित सचिव, रोजगार सहायक, तकनीकी सहायक, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं और ग्रामीण प्रतिभागी शामिल हुए।
उल्लेखनीय है कि राज्य शासन एवं आयुक्त महात्मा गांधी नरेगा से प्राप्त निर्देशानुसार मोर गांव मोर पानी महाअभियान के तहत ऑफलाईन उन्मुखीकरण प्रशिक्षण प्रदान कराया जा रहा है। ग्राम पंचायत स्तर पर मोर गांव मोर पानी महाअभियान के तहत प्रतिभागियों को जल संरक्षण एवं जल संवर्धन के संबंध में उन्मुखीकरण प्रशिक्षण प्रदान कर ग्रामीणों में जन जागरूकता का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसके साथ ही ग्राम पंचायतों एवं शासकीय भवनों की दीवारों पर भूजल स्तर की जानकारी सहित स्लोगन का लेखन किया गया है। मोर गांव मोर पानी के तहत शासन के निर्देशानुसार जल संरक्षण एवं जल संवर्धन के लिए प्रशिक्षित तकनीकी सहायकों के माध्यम से क्लस्टर लेवल के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन हो रहे है और जल संरक्षण एवं संवर्धन से जुड़े हुए मैदानी अमले को प्रशिक्षित किया जा रहा है।
